Pakistan Illegal Immigrants: तालिबान के खिलाफ पाकिस्‍तान का बड़ा एक्‍शन, 11 लाख अफगानों को 1 नवंबर तक छोड़ना होगा देश
(Photo : X)

Pakistan Illegal Immigrants: पाकिस्तान ने अवैध विदेशी नागरिकों को 1 नवंबर से पहले देश छोड़ने का आदेश दिया है. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने ऐलान किया है कि उनके देश में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी 1 नवंबर तक चले जाएं. इस समयसीमा के बाद रहने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह फैसला बलूचिस्तान के मस्तुंग में हुए घातक आत्मघाती विस्फोट के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान का दावा है कि हाल की अधिकांश आतंकी घटनाओं में कथित तौर पर अफगान नागरिक शामिल है, हालांकि तालिबान ने इससे साफ इनकार कर दिया है. ये भी पढ़ें- PAK Earthquake Prediction: पाकिस्तान में आएगा भीषण भूकंप! इस वैज्ञानिक ने दी चेतावनी, सटीक थी तुर्की-सीरिया वाली भविष्यवाणी

11 लाख अफगानों को छोड़ना होगा देश

पाकिस्तान ने तालिबान को सबक सिखाने के लिए 11 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है. अंतरिम आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि बैठक में अवैध प्रवासियों के लिए स्वेच्छा से देश छोड़ने की समय सीमा 1 नवंबर निर्धारित की गई है.  कार्यवाहक आंतरिक मंत्री ने खुलासा किया कि इस वर्ष पाकिस्तान में हुए 24 आत्मघाती बम विस्फोटों में से 14 के लिए अफगान नागरिक जिम्मेदार थे.

2023 की पहली छमाही के दौरान कम से कम 271 आतंकवादी हमले हुए, जिसमें  389 लोगों की जान चली गई और 656 व्यक्ति घायल हो गए. देश में आतंकवादी गतिविधियां 79 फिसदी बढ़ गईं. पाकिस्तान के लिए बढ़ते आत्मघाती हमले सबसे ज्यादा चिंता का विषय बने हुए हैं. पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुए विस्फोट में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई थी.