डिजिटल भिखारी! QR कोड लेकर सड़क पर भीख मांगता दिखा शख्स, देखें हैरान करने वाला Viral Video
डिजिटल भिखारी (Photo Credits: X)

Viral Video: ट्रैफिक सिग्नल या चौराहे पर अक्सर आपने मजबूर लोगों को भीख (Begging) मांगते हुए देखा ही होगा. कई लोग उनकी बेबसी देखकर खाने की चीजें या पैसे दे देते हैं, लेकिन कुछ लोग छुट्टे न होने का बहाना बनाकर उन्हें भीख देने से इनकार कर देते हैं. अब छुट्टे न होने के बहाने का तोड़ भी भीख मांगने वाले एक शख्स ने निकाल लिया है. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स क्यूआर कोड (QR Code) लेकर सड़कों पर घूम-घूमकर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. भीख मांगने के इस तरीके को देखकर लोग शख्स को डिजिटल भिखारी (Digital Begger) बता रहे हैं. इस नजारे को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

इस वीडियो को एक्स पर कांग्रेस नेता गौरव सोमानी ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गुवाहाटी में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला- एक भिखारी PhonePe का उपयोग करके लोगों से भीख मांग रहा था. टेक्नोलॉजी की असल में कोई सीमा नहीं है. इसमें सामाजिक-आर्थिक स्थिति की बाधाओं को भी पार करने की क्षमता है. एक ऐसा लम्हा जो करुणा और नवीनता के विकसित परिदृश्य के बारे में बहुत कुछ बताता है. आइए मानवता और डिजिटल उन्नति के इस दिलचस्प लेनदेन पर विचार करें. यह भी पढ़ें: Viral Video: स्कूली बच्ची ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सड़क पर भिखारी को खिलाया खाना

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर अपने साथ क्यूआर कोड लेकर भीख मांग रहा है, ताकि कैश न होने का कोई भी बहाना न कर सके. इस डिजिटल भिखारी के पास फोन पे, पेटीएम और गूगल पे जैसे डिजिटल पेमेंट की सुविधा मौजूद है. शख्स एक कार के पास आता है और मदद की गुहार लगाता है. कार सवार शख्स भिखारी को 10 रुपए भेजने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करता है और उसे पैसे देता है.