Viral Video:  ट्रैक पार कर रहा था युवक, अचानक चल पड़ी मेट्रो और फिर....
दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि लोग जल्दी के चक्कर में शॉर्टकर्ट रास्ता अपनाते है. जिससे उनकी जिंदगी पर बन आती है या जान से हाथ धोना पड़ता है. ताजा मामले को देखने के बाद आपको जरुरत है सबक लेने की. ताकि आपको आनेवाले समय में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. बता दें कि अगर आप भी ट्रेन या मेट्रो की पटरी को पार करने की हिमायत करते है तो इस वीडियो से आपको सीख लेनी चाहिए. ताजा मामले में दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स प्लैटफॉर्म के उस पार जाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर उतर आया और पार करने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान वहां मेट्रो आ गयी. यह शख्स मेट्रो की चपेट में आने ही वाला था कि ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए इस शख्स की जान बचाई.

ज्ञात हो कि दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर 21 वर्षीय मयूर पटेल जल्दबाजी के चक्कर में उस पार पहुंचने के लिए मेट्रो की ट्रैक पर कूद गया और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ जानें की कोशिश करने लगा. तभी गाड़ी प्लेटफॉर्म रुकी हुई थी और चलने वाली थी. मयूर पटेल मेट्रो की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. हालांकि बाद में मेट्रो ने उस पर अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया गया.

वही पुलिस पूछताछ के दौरान मयूर ने कहा कि उसे नहीं पता था कि दूसरे प्लैटफॉर्म पर कैसे पहुंचा जाए. इसी के चलते उसने ट्रैक को क्रॉस किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.