10 ft Long Dosa: वैसे तो डोसा (Dosa) साउथ इंडियन डिश (South Indian Dish) है, लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में भी लोग इस डिश को बड़े ही चाव से खाते हैं. बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां जगह-जगह पर डोसा पॉइंट (Dosa Points) मिल ही जाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी 10 फीट लंबा विशालकाय डोसा (Giant Dosa) देखा है? दरअसल, दिल्ली के उत्तम नगर (Uttam Nagar) में स्थित स्वामी शक्ति सागर पॉइंट में 10 फीट लंबा विशालकाय डोसा परोसा जाता है और इस मसाले डोसे को चटनी और सांभर के साथ परोसा जाता है. यह फूड जॉइंट 10 फीट लंबा डोसा सर्व करने के साथ ही एक चैलेंज देता है, जिसे जीतने वाले को एक बड़ी रकम मिल सकती है.
इस चैलेंज के अनुसार, अगर कोई शख्स इस विशालकाय डोसे को 40 मिनट में खा सकता है तो उसे यह भोजनालय 71 हजार रुपए देने को तैयार है. Delhi_Tummy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस डोसे का वीडियो शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 10 फीट का डोसा खाएं और जीतें 71 हजार रुपए. यह भी पढ़ें: Ice Cream Rolls With Maggi: शख्स ने मैगी से बनाया आइसक्रीम रोल, वीडियो देख भड़के नेटीजंस, कहा- 'मैगी की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है'
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
इस वीडियो में शेफ 10 फीट लंबा डोसा बना रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं. इस विशालकाय डोसे के वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. इस पर एक यूजर ने लिखा है- यह अद्भुत है, जबकि एक ने दावा किया है कि वह इसे आसानी से खा सकता है. अगर आप में 10 फीट लंबे डोसे को खाने की हिम्मत है तो आप इस चैलेंज को स्वीकार करके, इस रकम को जीत सकते हैं.