Delhi Election Results 2020: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं फनी मीम्स और चुटकुले
Twitterati Share Memes on Delhi Elections 2020 (Photo Credits: Twitter/@ManojMujra)

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections 2020) के शुरुआती रुझानों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को 48 सीटों के साथ एक स्पष्ट जीत मिली है. आप पार्टी (APP) अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी से 22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस के हाथ इस बार कुछ भी नहीं लग सकता है. जिसके बाद से ट्विटर पर फनी मीम्स (Funny Memes) और चुटकुले तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार #DelhiResult ट्रेंड कर रहा है. यह भी पढ़ें: Budget 2019 का सोशल मीडिया पर रहा जलवा, इन मजेदार मीम्स को देख आप हंसने को होंगे मजबूर

यूजर्स वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मज़ाक उड़ाने के लिए मजेदार मीम्स पोस्ट कर रहे हैं, जबकि अधिकांश चुटकुलों और मीम्स भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष कर रहे हैं. कई यूजर ने बीजेप को लेकर भी मीम्स और जोक्स शेयर किए. यूजर्स पॉलिटिकल पार्टीज की वोट काउंटिंग पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' बना सोशल मीडिया का नया ट्रेंड, मजेदार जोक्स और मीम्स हुए वायरल

ट्विटर यूजर्स ने दिल्ली के शुरुआती रुझानों पर कैसे प्रतिक्रिया दी:

कांग्रेस :

सर्कैज्म:

कांग्रेस दिल्ली रिजल्ट:

दिल्ली में आप आगे:

बीजेपी दिल्ली से:

ट्यूबलाइट:

#DelhiResults:

दिल्ली चुनाव में प्रमुख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia), पटपड़गंज (Patparganj) से आतिशी (Atishi), मॉडल टाउन से भाजपा के कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और ओखला से AAP के अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan ) शामिल हैं. और चांदनी चौक (Chandni Chowk) कांग्रेस से अलका लांबा (Alka Lamba), बीजेपी मटिया महल (Matia Mahal ) से रविंदर गुप्ता (Ravinder Gupta), आप शालीमार बाग़ से बंदना कुमारी (Bandana Kumari) शामिल हैं.