'बुलाती है मगर जाने का नहीं' बना सोशल मीडिया का नया ट्रेंड, मजेदार जोक्स और मीम्स हुए वायरल
बुलाती है मगर जाना नहीं वायरल मीम्स (Photo Credits: Twitter)

Bulati Hai Magar Jane ka Nahi: सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल भले ही लोग बातचीत के लिए कम करते हों, लेकिन मजेदार मीम्स और जोक्स (Funny Memes and Jokes) व्यापक तौर पर सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए जाते हैं. आलम तो यह है कि ट्विटर ट्रेंड्स (Twitter Trends) को लेकर आए दिन नए-नए मीम्स और जोक्स वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' (Bulati Hai Magar Jane ka Nahi) ट्रेंड बना हुआ है. जो यह मशहूर शायर राहत इंदौरी का एक शेर है, जिसे लेकर लेकर कई मजेदार मीम्स और जोक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं बल्कि टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' ट्रेंड बना हुआ है. बुलाती है मगर जाने का नहीं का अर्थ है- आपको किसी ने आमंत्रित किया है, लेकिन आपको वहां जाना नहीं है तो उसे यह बताए बगैर कैसे इस स्थिति बचा जाए. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

बॉलीवुड फिल्म, वैलेंटाइन डे, परीक्षा, खेल और कई परिस्थियों पर बुलाती है मगर जाना नहीं के मजेदार मीम्स और जोक्स तेजी से शेयर किए जा रहे हैं और यह इतना वायरल हो गया है कि हर कोई बस इसी पर मीम्स बनाने में जुटा हुआ है. चलिए एक नजर डालते हैं बुलाती है मगर जाना नहीं पर वायरल हो रहे मीम्स और जोक्स पर... यह भी पढ़ें: 'जेसीबी की खुदाई' Video सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, जाने क्यों हुए मजेदार #JCBKiKhudayi Memes वायरल

देखें ट्वीट-

नो आउट डोर गेम

बुलाती है मगर जाने का नहीं

एक और मजेदार मीम्स

इस स्कीम में फंसना नहीं

एयरटेल और जीयो

वैलेंटाइन डे स्पेशल

अवॉर्ड शो और आमिर खान

इसके बारे में आपका क्या कहना है?

सावधान, वरना कट जाएगा चालान

जाल में फंसने का नहीं

ये कुछ मजेदार मीम्स और जोक्स हैं जो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं और ट्रेंड की भरमार को देखकर ऐसा लगता है कि यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है. फिल्म के सीन से लेकर वैलेंटाइन डे तक को लेकर बुलाती है मगर जाने का नहीं मीम्स और जोक्स लोगों को काफी गुदगुदा भी रहे हैं.