Indian Railways: सेकेंड एसी कोच में जनरल बोगी जैसी भीड़! वायरल वीडियो के दावे का रेलवे ने किया खंडन
Photo- X

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने शादियों के सीजन में ट्रेन में भारी भीड़ होने के दावे का खंडन किया है. दरअसल, 19 अप्रैल को एक युवक ने सोशल साइट X पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि सेकेंड एसी कोच में जनरल बोगी जैसी भीड़ है. उसने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए इसका कारण पूछा था. आज इंडियन रेलवे ने उसके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दूसरा वीडियो शेयर किया है.

रेलवे ने लिखा कि कोच में कोई भीड़-भाड़ नहीं है. कृपया भ्रामक वीडियो शेयर करके भारतीय रेलवे की छवि खराब न करें.

2nd AC कोच में जनरल बोगी जैसी भीड़ होने के दावे का रेलवे ने किया खंडन

हालांकि, इस पर दोबारा प्रतिक्रिया देते हुए युवक ने लिखा- रेल मंत्रालय ने 14 अप्रैल, 2024 को हुई घटना पर स्पष्टीकरण देने के लिए कोच का वर्तमान वीडियो साझा किया है. इसके बाद वे इसे एक भ्रामक वीडियो करार दे रहे हैं.