Alligator And Turtle Video: एक विशाल मगरमच्छ (Alligator) अपने शक्तिशाली जबड़े (Jaw) का इस्तेमाल करके आसानी से अपने शिकार को खा सकता है, लेकिन क्या मगरमच्छ का जबड़ा वास्तव में इतना मजबूत होता है कि वह कठोर से कठोर शिकार को भी असानी से तोड़ सकता है? क्या मगरमच्छ कछुए के कवच (Shell of Turtle) को भी अपने जबड़े से तोड़ सकता है? इसी का जवाब देने वाला एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शक्तिशाली मगरमच्छ कछुए (Turtle) को अपने जबड़े से चबाने की कोशिश करता है, लेकिन कछुए का कवच इतना ज्यादा मजबूत होता है कि मगरमच्छ को हार माननी पड़ जाती है. मगरमच्छ असहाय बनकर देखता रह जाता है और कछुआ जिंदा बचकर वहां से निकल जाता है.
इस वीडियो को भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) यानी आईआरएस (IRS) अधिकारी नावेद ट्रंबो (Naveed Trumboo) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अगर आप इस दुनिया में जीवित रहना चाहते हैं तो मोटी त्वचा और मजबूत दिमाग होना जरूरी है. अगर आप न चाहें तो आपको कोई तोड़ नहीं सकता. यह भी पढ़ें: Crocodile Viral Video: जिंदा केकड़े को खाने की कोशिश करना मगरमच्छ को पड़ा बहुत भारी, वायरल वीडियो में देखें कैसा हुआ उसका हाल
देखें वीडियो-
Thick skin and a strong mind are essential if you want to survive in this world. Nobody can break you down if you don't let them. -Unknown pic.twitter.com/NePsZm5REq
— Naveed Trumboo IRS (@NaveedIRS) September 15, 2020
करीब 18 सेकेंड के इस वीडियो में एक मगरमच्छ एक कछुए को खाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. वह कछुए को अपने शक्तिशाली जबड़ों में दबोचकर निगलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कछुए के सख्त कवच के कारण वो उसे खा नहीं पाता है और कछुआ कई बार उसके चंगुल से छूट जाता है. आखिरकार मगरमच्छ कछुए को छोड़ देता है और इस तरह कछुआ अपने मजबूत कवच के कारण मौत के मुंह से जिंदा वापस लौटता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.