Crocodile Viral Video: पानी और जमीन दोनों पर आसानी से निवास करने वाले मगरमच्छ (Crocodile) को एक खतरनाक मांसाहारी जीव माना जाता है, जो न सिर्फ चालाकी से शिकार करता है, बल्कि अपने शिकार को सीधे निगल भी जाता है. इसी कड़ी में एक मगरमच्छ का हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Crocodile Viral Video) हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ जिंदा केकड़े (Crab) को खाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी रेगिनाल्ड रॉयस्टन ने ट्विटर पर शेयर किया है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर वाइल्डलाइफ वीडियो शेयर करते रहते हैं.
इस वीडियो के साथ रेगिस्तान रॉयस्टन (IFS Officer Reginald Royston) ने कैप्शन लिखा है- केवल इंसानों को ही नहीं, मगरमच्छों को भी केकड़े को खाने में समस्या होती है. होली नाम की यह मगरमच्छ ओडिशा में रहती है. उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Crocodile Viral Video: मगरमच्छ ने पानी में स्पीडबोट के साथ लगाई जबरदस्त रेस, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
देखें वीडियो-
It’s not just humans..Crocs too face problems snacking on a Crab..Here’s Molly from Odisha. pic.twitter.com/Yhkc7E4sMX
— Reginald Royston,IFS (@reginaldroyston) September 15, 2020
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ओडिशा का है. वीडियो में पेड़ के नीचे एक मगरमच्छ आराम करता दिख रहा है. अचानक पेड़ से एक केकड़ा नीचे गिरता है और मगरमच्छ उसे जिंदा दबोच लेता है, लेकिन मुंह में दबाते ही जिंदा केकड़ा मगरमच्छ को काट लेता है. केकड़े के काटने पर मगरमच्छ फौरन उसे छोड़ देता है और दर्द से तड़पने लगता है. बावजूद इसके वो केकड़े खाने की कोशिश नहीं छोड़ता है, कुछ समय बाद वो फिर से उसे दबोचकर खा लेता है.