गाय मांस खाती है. क्या आपने कभी ऐसा सुना है? शायद नहीं. गाय को हमेशा से शाकाहारी की श्रेणी में रखा गया है. गाय घास-फूस, पेड़-पौधे यही सब खाती है. लेकिन गाय का मांस खाना वाकई चौकाने वाला है. दरअसल एक गाय का वीडियो सामने आया है. जिसमें गाय मुर्गी खाते हुए दिख रही है. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में टाकरखेड गांव के किसान बारस लोनागरे की पालतू गाय को ग्रामीणों ने दो बार मुर्गियां खाते देखा. इलाके के लोग इस बात से हैरान-परेशान है.
पहली बार गाय के मुर्गी खाने की बात सामने आई तो कोई इस बात पर भरोसा नहीं कर पाया. लेकिन जब लोगों ने दूसरी बार गाय को मुर्गी खाते देखा तो लोग देखते ही रह गए. घटना का एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गाय मुर्गी को बड़ी सहजता खाते दिख रही है. यह भी पढ़ें- पत्नी के अत्याचारों से पीड़ित पुरुषों के लिए बना है यह अनोखा आश्रम, जहां बेचारे पतियों को मिलती है सहायता
देखें वीडियो
बता दें कि देश में गाय का मांस खाने पर हमेशा से विवाद होता आया है. गौ सरक्षण और सेवा के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. गाय का इस तरह मांस खाना सामान्य बात नहीं है. वहीं वैज्ञानिक आधार के अनुसार कुछ पर विसम परिस्थितियों में कुछ शाकाहारी जानवर ऐसा कर सकते हैं.