COVID-19 Virus Can be Killed by Inhaling Steam or Drinking Hot Water? क्या वाकई भाप लेने से या गर्म पानी पीने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस? जानें दावे की सच्चाई
व्हाट्सएप पर शेयर किया गया फेक मैसेज (File Image)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार फैलते संक्रमण के बीच सरकार की तरफ से सावधान रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. आधिकारिक स्वास्थ्य संगठनों और डॉक्टरों की ओर से कोरोना महामारी को लेकर लोगों को सलाह दी जा रही है लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई नुस्खे वायरल हो रहे हैं. इन नुस्खों में अलग अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं और घरेलू इलाज से कोरोना संक्रमण के ठीक होने की बात कही जा रही है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा यह किया जा रहा है कि गर्म पानी की भाप लेने से शरीर के अंदर जा चुका कोरोना वायरस खत्म किया जा सकता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि गर्म पानी की भाप से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है. यहां हम आपको बताते हैं कि इस पोस्ट की सच्चाई क्या है. यह भी पढ़ें: Fact Check: वायरल पोस्ट में लोगों से Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने की अपील, ताकि कोरोना संकट में लोग अपने ऑक्सीजन लेवल को कर सकें चेक, जानें इसकी सच्चाई. 

एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज में लिखा गया है, "डॉक्टरों के अनुसार, अगर COVID-19 को नाक से भाप के जरिए मारा जाता है तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है. अगर सभी ने भाप अभियान शुरू किया. उपरोक्त दिशा में काम करने के लिए हम दुनिया भर के लोगों से आग्रह करते हैं कि वे 7 अगस्त से 14 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए भाप प्रकिया शुरू करें.

व्हाट्सएप पर शेयर किया गया फेक मैसेज

व्हाट्सएप पर शेयर किया गया फेक मैसेज

मैसेज में दिन में तीन बार भाप लेने को कहा गया है, सुबह, दोपहर और शाम. भाप लेने के लिए सिर्फ 05 मिनट. मैसेज में आगे लिखा गया है. एक हफ्ते के लिए इस अभ्यास को अपनाने से हमें यकीन है कि घातक COVID-19 को मिटा दिया जाएगा.

पोस्ट में भाप से वायरस के खत्म होने की बात कही जा रही है जो बिल्कुल बेबुनियाद है. इसी तरह कई पोस्ट्स में दावा किया गया है कि गरम पानी पीने से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है. यह दावा भी पूरी तरह फेक है. हम आपसे अपील करते हैं कि इस तरह के झूठे झांसो में न आएं.

कोरोना को ठीक करने का दावा फेक 

वायरल मैसेज का संज्ञान लेने के बाद, ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की आधिकारिक मीडिया शाखा ने फर्जी खबरों को खत्म करने के लिए एक बयान जारी किया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. एके वार्ष्णेय के एक बयान के अनुसार यह दावा पूरी तरह गलत है.

वरिष्ठ डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से गर्म पानी या गर्म तरल के किसी अन्य रूप का सेवन करके COVID -19 को मारने की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि यह केवल कोल्ड सर्दी-जुकाम  के इलाज के लिए उपयोगी है.

आकाशवाणी का ट्वीट

व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस को लेकर वायरल हो रहे ये घरेलू नुस्खा बिल्कुल गलत है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरेलू नुस्खे को अपनाने की जगह डॉक्टर्स की सलाह लें. किसी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर या फिर हेल्पलाइन पर संपर्क करें.