Coronavirus Lockdown: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से हाहाकार मचा हुआ है, आलम तो यह है कि इस संक्रमण के चपेट में आने के कारण हर रोज सैकड़ों लोगों की जानें जा रही हैं. दुनिया के अधिकांश देशों में यह महामारी फैल चुकी हैं और इससे बचने के लिए लोग सेल्फ क्वारेंटाइन (Self Quarantine) व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं. वहीं कोविड-19 महामारी (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है, बावजूद इसके ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो इस हालात को अपने और दूसरों के लिए बदतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. स्पेन में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन किया गया है. इस बीच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लॉकडाउन के बीच सेक्स पार्टी (Sex Party) में मशगूल था.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, स्विंगर्स मैड्रिड के एक फ्लैट में सेक्स पार्टी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह फ्लैट एक वेश्यालय (Brothel) है. दरअसल, इमारत में मौजूद इस फ्लैट के पड़ोसियों ने कथित तौर पर संगीत, शोर- शराबा और फ्लैट में आनेवाले लोगों की आवाज सुनने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने फ्लैट में चार महिलाओं और दो पुरुषों को नग्न अवस्था में पाया. पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्स पार्टी में शामिल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच डायनासोर बनकर स्पेन की सड़कों पर घूमता दिखा शख्स, देखें वीडियो
इनमें से पांच लोगों पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्पेनिश सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि स्पेन में कोरोना वायरस के चलते होने वाली मौतों में 60 फीसदी मौतें मैड्रिड से रिपोर्ट की गई हैं. स्पेन में बीते 14 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Scare: स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 के पार पहुंची
अभी हाल ही में कोरोना वायरस थीम्ड 100 से ज्यादा पोर्न वीडियो के वायरल होने पर XXX स्ट्रीमिंग साइट पोर्नहब सुर्खियों में आ गया था. इस एडल्ट वेबसाइट का कहना था कि कोरोना वायरस के डर से निपटने के लिए कोविड-19 थीम्ड पोर्न वीडियो को देखना सबसे कारगर विकल्प है. कथित तौर पर पोर्नहब पर कोरोना वायरस थीम्ड पोर्न वीडियो सर्च करने पर 112 वीडियो मिलते हैं.