Coronavirus Impact: थाइलैंड की सड़कों पर उतरा बंदरों का हुजूम, खाने के लिए आपस में लड़ते दिखे (Watch Viral Video)
थाइलैंड की सड़कों पर उतरे बंदर (Photo Credits: Twitter/@ParveenKaswan)

बैंकॉक: दुनिया के कई देश कोरोना वायरस (Coronavirus) से ज्यादा प्रभावित हुए हैं, ऐसे में प्रभावित देशों की सरकारों ने इस वायरस के प्रसार (Coronavirus Outbreak) को रोकने के लिए अपने नागरिकों से सार्वजनिक जगहों (Public Places) पर जाने से बचने की सलाह दी है. कोरोना वायरस से मचे हाहाकार का यह असर हुआ है कि लोग सार्वजनिक जगहों पर जाने के बजाय अपने घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बंदरों के एक समूह (Group Of Monkeys) का वीडियो वायरल (Monkesy Viral Video) हो रहा है, जो सड़कों पर उतर आए हैं और आपस में लड़ रहे हैं. डेली मेल के अनुसार, कोरोना वायरस सेंट्रल थाइलैंड (Central Thailand) के लोपबुरी (Lopburi) की सड़कों पर बंदरों के बीच लड़ाई की सबसे बड़ी वजह बन गया. थाइलैंड (Thailand) की सड़कों पर उतरे सैकड़ों बंदर खाने के लिए आपसे में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. खाने के लिए लड़ते भूखे बंदरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बंदरों की लड़ाई (Moneys Fighting) का यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ डेली मेल का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा- सैकड़ों भूखे बंदर थाइलैंड की सड़कों पर उतर आए हैं और भोजन के लिए लड़ रहे हैं, जो आमतौर पर यहां आने वाले पर्यटकों से उन्हें मिलता है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पर्यटक सड़कों से नदारद हैं. उन्होंने लिखा है कि क्या आपने कोरोना वायरस के चलते खाने के लिए बंदरों के बीच गैंगवार देखा है? यह भी पढ़ें: देसी अंदाज में कपड़े धोते इस बंदर का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

देखें वायरल वीडियो- 

वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे सैकड़ों बंदर एक सड़क को पार करते दिख रहे हैं और फिर वो एक बंदर का पीछा कर रहे हैं, जिसके हाथ में केला है. वीडियो में कई बंदरों के रोने की आवाज भी सुनी जा सकती है. बैंकॉक पोस्ट के अनुसार, आमतौर पर इन बंदरों के दो गिरोह होते हैं, एक मंदिर के बंदरों का गिरोह तो दूसरा शहर के बंदर. यह भी पढ़ें: Coronavirus से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्स के डांस का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

बताया जा रहा है कि आमतौर पर पर्यटक लोपबुरी में बंदरों को खाना खिलाने आते थे, लेकिन कोरोना वायरस फैलने के कारण पर्यटक नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से बंदरों को खाना नहीं मिल पा रहा है और खाने के लिए ये भूखे बंदर आपस में ही लड़ने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि थाइलैंड में पर्यटन व्यवसाय ही लोगों की आय का सबसे बड़ा स्रोत है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पर्यटन ठप होने की वजह से आम लोगों से लेकर बेजुबान जानवर भी परेशान हैं.