चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ चीन से होते हुए दुनिया के अधिकांश देशों में फैल गया है. इस महामारी के चलते अब तक 3,200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 95, 000 से अधिक बताई जा रही है. इससे संक्रमित मरीजों का इलाज करने में डॉक्टर्स (Doctors) और नर्सों (Nurses) की टीमें दिन-रात डटी हुई हैं. इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो ईरान (Iran) का है, जिसमें डॉक्टर और नर्स अस्पताल में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल की ड्रेस पहने और चेहरे पर मास्क लगाए हुए एक ईरानी नर्स नजर आ रही है. मरीजों के इलाज के बीच अस्पताल में यह नर्स डांस करती दिखाई दे रही है.
देखें वीडियो-
Doctors, nurses and health workers in #Iran are risking their lives to fight #Coronavirus in a shortage of resources and equipment, but they are not losing their spirit. pic.twitter.com/LschWEQX2J
— Negar Mortazavi نگار مرتضوی (@NegarMortazavi) March 4, 2020
वहीं दूसरे वीडियो में एक ईरानी डॉक्टर भी अस्पताल के भीतर डांस करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि डॉक्टर और नर्स अस्पताल में डांस करके इस जानलेवा बीमारी से हिम्मत के साथ लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ! चीन में कंडोम की बिक्री में इजाफा, क्या सच में COVID-19 से बचाव में है कारगर
देखें वीडियो-
Another dance video from the frontline of the fight against #Coronavirus in Iran. Every day a new video comes out and energizes and inspires people to keep fighting. pic.twitter.com/LlpOSlMTyG
— Negar Mortazavi نگار مرتضوی (@NegarMortazavi) March 4, 2020
गौरतलब है कि इस वीडियो को Negar Mortazavi नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसे खासा पसंद किया जा रहा है. बात करें भारत की तो यहां भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में अब तक 31 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.