चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने महामारी का रूप ले लिया है और अब तक इस जानलेवा वायरस (Deadly Virus) की चपेट में आने से 3,200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 95, 000 बताई जा रही है. आलम तो यह है कि चीन में कोरोना वायरस (China Coronavirus) के कहर से मरने वालों की संख्या में हर पल इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के चलते चीन में फैक्ट्रियां, कारखाने बंद हो गए हैं और देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) का खौफ लोगों में इस कदर फैल गया है कि सैकड़ों-लाखों चीनी लोग अपने घरों और फ्लैटों में फंस गए हैं. इस बीच मास्क, कंडोम, योग मैट और वीडियो गेम जैसी कई चीजों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है.
कोरोना वायरस के खौफ के बीच चीन में कंडोम (Condom) की मांग में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. रॉयटर्स के अनुसार, चीनी ई-कॉमर्स साइट Pinduoduo (PDD.O) ने कहा कि जिन 10 लोकप्रिय चीजों की बिक्री बढ़ी है उसमें कंडोम भी शामिल है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर यह अफवाह फैली थी कि कंडोम इस वायरस से बचाव में कारगर है, इसलिए लोगों ने कंडोम का स्टॉक अपने घरों में भरना शुरू कर दिया. कंडोम की बढ़ी बिक्री के चलते मेडिकल स्टोर से अप्रत्याशित रूप से कंडोम खत्म हो गए हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Themed Porn: कोरोना वायरस थीम वाले पोर्न वीडियो XXX स्ट्रीमिंग साइट पर वायरल, पोर्नहब ने बताया COVID-19 के डर को दूर करने वाला विकल्प
नए साल की शुरुआत से लेकर फरवरी महीने के दौरान योगा मैट और रोइंग मशीनों की बिक्री में 250 फीसदी का इजाफा देखा गया, जबकि अलीबाबा के टीमॉल मार्केटप्लेस पर किताबों की बिक्री में 60 फीसदी का उछाल देखा गया है. दरअसल, कोविड 19 (COVID-19) के डर के चलते दुनिया भर में लोग विभिन्न चीजों को अपने घरों में स्टॉक कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में कई स्टोर के शेल्व खाली हो गए हैं. जिसे देखते हुए वूलवर्थ्स ने प्रति व्यक्ति टॉयलेट पेपर के चार से ज्यादा पैक खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus से सुरक्षा के लिए कौन सा मास्क है सबसे ज्यादा असरदार, किसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल
ब्रिटेन में भी खरीददार टॉयलेट रोल, पालतू जानवरों के भोजन, हैंड सेनिटाइजर जैसे घरेलू सामानों को खऱीदकर स्टोर कर रहे हैं. इसके अलावा सिंगापुर और अन्य कई देशों में कोरोना वायरस के प्रकोप से घबराए लोग चावल, टॉयलेट पेपर, टिश्यू बॉक्स, कंडोम और मॉस्क इकट्ठा करने में जुट गए हैं. ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल हुए हैं, जिनमें कंडोम को कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर तरीका बताया गया है. यही वजह है कि दुकानों और मेडिकल स्टोर्स से कंडोम गायब होने लगे हैं.