Coronavirus Themed Porn: कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस जानलेवा घातक वायरस (Deadly Virus) के प्रकोप से दुनिया भर के लोग खौफजदा हैं. भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के 29 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि शोधकर्ता और सरकारें इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोग ऐहतियात भी बरत रहे हैं. इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों को बंद करने, सुरक्षा जांच में बढ़ोत्तरी करने, जागरूकता फैलने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस का डर (Coronavirus Scare) लोगों के मन में तेजी से घर करने लगा है. इस बीच XXX स्ट्रीमिंग साइट (XXX Streaming Site) पोर्नहब (Pornhub) एक अजीबो-गरीब विकल्प लेकर सामने आया है. इस एडल्ट वेबसाइट को यह लगता है कि COVID-19 के डर से निपटने में कोरोना वायरस थीम वाले पोर्न वीडियो (Coronavirus Themed Porn Video) मददगार साबित हो सकते हैं. खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस थीम वाले 100 से भी ज्यादा पोर्न वीडियो इस एडल्ट स्ट्रीमिंग साइट पर वायरल हो रहे हैं.
Vice की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्नहब पर कोरोना वायरस सर्च करने पर इस थीम पर आधारित 112 वीडियो मिलते हैं. इनमें से ज्यादातर पोर्न वीडियो में एशियाई महिलाएं नजर आ रही हैं. यह वायरस चीन के वुहान से फैला है, शायद इसलिए इन वीडियो में एशियाए महिलाएं दिख रही हैं. वाइस ने जब एक कलाकार से बात की तो उसने बताया कि मुझे लगता है कोरोना वायरस से डरने वाले लोग इस थीम पर आधारित पोर्न वीडियो के प्रति आकर्षित हुए हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus के संक्रमण से घबराए शख्स ने पत्नी को किया बाथरूम में बंद, महिला ने कॉल कर बुलाई पुलिस
कोरोना वायरस (COVID-19) दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है और तेजी से फैलते इस वायरस के संक्रमण को लेकर लोग घबराए हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पोर्नहब का कहना है कि आपको कुछ महसूस करने में सक्षम होने की जरूरत हैं और कोरोना वायरस जैसे वैश्विक संकट में बेहतर महसूस करने के लिए इससे बेहतर तरीका और क्या है? कोरोना वायरस थीम वाले पोर्न वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि इनमें से कुछ वीडियो दर्शकों को शिक्षित करने का प्रयास करते हैं. कुछ वीडियो प्रोटेक्शन का नया अर्थ समझाते हैं, जैसे- कपल्स मेकिंग करते हैं, लेकिन अपने सर्जिकल मास्क को नहीं उतारते हैं. यह भी पढ़े़ं: TikTok Video: दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे लड़के ने फोन पर कहा- सुबह ही चीन से आया हूं, यह सुनते ही खाली हो गई पूरी ट्रेन, आप भी देखें
गौरतलब है कि COVID-19 की चपेट में आने से अब तक 3,200 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 95,000 मामले सामने आए हैं. आलम तो यह है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के डर से निपटने में इस पर आधारित पोर्न वीडियो वाकई में कारगर हो सकते हैं या नहीं? इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.