Viral Pics: एक महिला घर-परिवार और बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपनी ड्यूटी भी अच्छी तरह से कर सकती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका उदाहरण पेश करने वाली कई कहानियां, वीडियो और तस्वीरें आए दिन देखने को मिल भी जाते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी (Lady Police) अपनी डेढ़ साल की बच्ची को गोद में लेकर अपनी ड्यूटी करती हुई दिखाई दे रही है. महिला डीएसपी (Female DSP) की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स महिला डीएसपी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, बल्कि खुद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी उनकी तारीफ की है.
बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला डीएसपी की तस्वीरों को खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं. अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है. मध्य प्रदेश को आप पर गर्व है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- एक जमाने में दिग्गी राजा मुख्यमंत्री थे तो सड़कें कैसी थी याद कर लीजिए
देखें पोस्ट-
अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं।
अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है। मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है।
मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं। pic.twitter.com/XFk7h2yxyY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2021
जानकारी के अनुसार, ये तस्वीर अलीराजपुर जिले की है और बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला पुलिस अधिकारी का नाम मोनिका सिंह बताया जा रहा है. वो अपनी बेटी को गोद में लेकर एक हेलीपैड पर ड्यूटी कर रही थीं, जहां शिवराज सिंह चौहान आने वाले थे. खबर है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जोबट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए दो दिवसीय प्रचार के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी नजर महिला डीएसपी पर पड़ी तो वो भावुक हो गए और उनसे मिलकर उन्होंने बच्ची को आशीर्वाद दिया और महिला डीएसपी के लिए बोले हमें आप पर गर्व है.