Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वीडियोज में कई ऐसे होते हैं, जिनके बारे में हम न चाहते हुए भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. खासकर, अगर छोटे बच्चों (Childrens) की बात करें तो बच्चों के कई शरारत भरे वीडियो (Funny Videos) देखने को मिलते है, जो बचपन की सुनहरी यादों को फिर से ताजा करके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. इस बीच इंटरनेट पर बच्चों का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसेंगे भी और सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा स्कूल में अपनी पेंसिल चोरी (Pencil Stolen) होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए सीधे पुलिस थाने (Police Station) पहुंच जाता है. इस वीडियो को आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन लिखा है- प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी आंध्र प्रदेश पुलिस पर भरोसा करते हैं. हालांकि यह वीडियो तेलुगू भाषा में है. जब बच्चा पुलिस थाने में पहुंचता है तो पुलिस उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन बच्चे की जिद थी की वह शिकायत जरूर दर्ज कराएगा. उसकी बातें सुनकर पुलिस ने उसे आश्वासन दिया कि जिस बच्चे ने उसकी पेंसिल चुराई है वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा. पुलिस ने आरोपी बच्चे को भी समझाया और उसे अच्छी तरह से पढ़ाई करने के लिए कहा. यह भी पढ़ें: Viral Video: तुर्की के आइसक्रीम वेंडर ने बच्चे को किया ट्रिक, छोटा लड़का रह गया कन्फ्यूज, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
Even Primary School Children trust #APPolice:
There is a paradigm shift in the attitude,behaviour&sensitivity of AP Police in way of giving confidence& reassurance to the people of #AP
AP Police stays as No1 in #SMARTPolicing in the country in @IPF_ORG Survey 2021 only testifies pic.twitter.com/Zs7CQoqqOI
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) November 25, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का एक ग्रुप अपने एक क्लासमेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंचा है. चेक्ड शर्ट वाला बच्चा दावा करता है कि कई दिनों से उसका एक साथी क्लास में उसकी पेंसिल चुरा रहा है, इसलिए वो उसकी शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने आया है. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी आराम से बच्चे की शिकायत सुनते हैं. शिकायत सुनने के बाद पुलिस शिकायतकर्ता बच्चे और आरोपी बच्चे के बीच समझौता कराने की कोशिश भी करती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पेडा कडुबुरु पुलिस स्टेशन का है.