C0R0NA Mein Suhaag Raat on YouTube: यूट्यूब पर कोरोना में सुहाग रात का वीडियो हुआ वायरल, शादी की रात के लिए दुल्हा सैनिटाइज़र, कंडोम और PPE kit खरीदता हुआ दिया दिखाई
कोरोना में सुहाग रात का वीडियो हुआ वायरल (Photo Credits: YouTube)

वो दिन गए जब सुहागरात किम शुरुआत गरम दूध से होती थी. कोरोनावायरस महामारी की वजह से चीजें बहुत ज्यादा बदल गई हैं. शादी और समारोह में हर जगह मास्क और सुरक्षा नियमों का पालन करना पड़ रहा है. ऐसे में यूट्यूब पर कोरोना में सुहागरात का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी से पहले एक दूल्हा कंडोम, मास्क, सैनिटाइज़र और PPE kit खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो 2020 में सुहागरात का एक नया स्वरुप है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ नहीं आएगा कि आप रोएं या हसें. यह भी पढ़ें: 'लैंड करा दे भाई' फनी पैराग्लाइडिंग वीडियो वायरल, ट्विटर यूजर्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर लिखे चुटकुले

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन का गृह प्रवेश PPE kit पहनकर होता है और उसके बाद अपने आपको पूरी तारा से सैनीटाइज करना कंपलसरी होता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कोरोनावायरस की वजह से उन्हें अपनी सुहागरात कैंसल करनी पड़ती है. आगे वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि कपल COVID-19 की दहशत में किसी तरह से सेक्स करते हैं. उनके पास इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला काढ़ा भी देखा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देखें

देखें वीडियो:

ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं, वीडियो का कमेन्ट सेक्शन रिएक्शंस से भरा है. हालांकि कुछ इस वीडियो से खुश नहीं हैं. वहीं कुछ लोग इसे देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए.ये वीडियो हनी शर्मा द्वारा बनाया गया है. इस वीडियो को 14 लाख 40 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.