सऊदी अरब: फेसबुक पर महिला ने अपने एक्स पति की पत्नी को कहा अपशब्द, हुई दो साल की सजा और 45 लाख का जुर्माना
(Photo Credits: Facebook)

एक महिला को फेसबुक पर अपशब्द कहना बहुत भारी पड़ गया. ब्रिटिश महिला को अपनी इस हरकत की वजह से सऊदी में दो साल की जेल और 45 लाख यानी (50 हजार दिरहाम) का जुर्माना लगाया गया. लालेह शाहर्वेश नाम की 55 वर्षीय महिला ने अपने एक्स हसबैंड द्वारा शेयर की गई फोटो पर आरोपी महिला ने घोड़ी कमेंट किया. आरोपी महिला शाहर्वेश और उसके एक्स हसबैंड की शादी 18 साल पहले हुई थी. शादी के बाद वो 8 महीने तक सऊदी में रही. उसके बाद वो ब्रिटेन वापस चली गई और उसका पति यहीं रूक गया. कुछ ही समय में दोनों का तलाक हो गया.

कुछ साल बाद आरोपी महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली. अपनी शादी की फोटोज उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की. लालेह शाहर्वेश को अपने पति की शादी के बारे में फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से पता चला. इस फोटो पर शाहर्वेश ने फारसी में कमेंट किया,' कि बेवकूफ! तुमने इस घोड़ी के लिए मुझे छोड़ दिया, मुझे आशा है कि तुम धरती में समा जाओगे.'

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब: नए कानून के तहत महिलाओं को तलाक की सूचना टेक्स्ट मैसेज द्वारा प्राप्त होगी

सऊदी अरब के साइबर क्राइम कानून के अनुसार सोशल मीडिया पर अगर कोई अपशब्द का इस्तेमाल करता है तो उस पर सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस ने लालेह शाहर्वेश को तब गिरफ्तार किया जब वो अपनी बेटी के साथ दुबई गई थी.