Black Tiger: जंगल में सैर करता नजर आया ब्लैक टाइगर, दुर्लभ प्रजाति के इस बाघ की तस्वीरें और वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
दुर्लभ काला बाघ (Photo Credits: X)

Black Tiger Viral Video: जंगल में रहने वाले ज्यादातर जंगली जानवरों (Wild Animals) के बारे में लोग जानते हैं, लेकिन कई बार जंगल में कुछ दुर्लभ प्रजाति के जीव भी नजर आ जाते हैं, जो सामान्यतौर पर बहुत कम ही देखे जाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाघ (Tiger) जंगल के खूंखार शिकारियों में से एक है, जो अपनी काबिलियत और शिकार करने के अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ब्लैक टाइगर यानी काले रंग का बाघ (Black Tiger) देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर दुर्लभ काले रंग के बाघ की तस्वीरें और वीडियो वायरल (Viral Pics and Video) हो रहा है, जिसे देख लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का हैरान होना लाजमी भी है, क्योंकि आमतौर पर काले रंग का बाघ न के बराबर ही देखने को मिलता है.

काले बाघ के वीडियो और तस्वीरों को एक्स पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- भारत के काले बाघ. ये बाघ भारत के सिमलीपाल में पाए जाते हैं, जो सियोडो मेलानिस्टिक बाघ हैं. ये जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से ऐसे हो जाते हैं और काफी दुर्लभ व खूबसूरत होते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सर्कस में करतब दिखाने के दौरान बाघ ने किया ट्रेनर पर हमला, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

देखें तस्वीरें-

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि दुर्लभ काले रंग के बाघ दुनिया में पाए जाते हैं, लेकिन आज भी अधिकांश लोग इससे अनजान हैं. ये दुर्लभ बाघ अन्य बाघों की तरह ही होते हैं, बस इनके शरीर का रंग पीले की जगह काला होता है. आपको बता दें कि काले बाघ सियोडो मेलानिस्टिक के कारण होते हैं. इनके शरीर पर काफी चौड़ी धारियां देखने को मिलती हैं.