Viral Video: सर्कस में करतब दिखाने के दौरान बाघ ने किया ट्रेनर पर हमला, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
बाघ ने ट्रेनर पर किया हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: बाघ (Tiger) और शेर (Lion) को जंगल के सबसे घातक और खूंखार जानवरों में एक माना जाता है, इसलिए इन जानवरों के सामने जाने की किसी की भी हिम्मत नहीं होती है. इन जंगली जानवरों को करीब से देखने के लिए लोग जंगल सफारी (Jungle Safari) जाते हैं या फिर चिड़ियाघरों (Zoo) का रुख करते हैं. इसके अलावा सर्कस (Circus) में भी जानवरों को करतब करते करीब से देखने का मौका मिलता है. कई देशों में सर्कस के दौरान बाघों और शेरों के करतब देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें करतब दिखाने के दौरान बाघ को गुस्सा आ जाता है और वो अपने ट्रेनर पर ही हमला कर देता है.

इस वीडियो को सैली नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो इटली के किसी स्थान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्कस के दौरान एक ट्रेनर दो बाघों के साथ पिंजरे में दिख रहा है, लेकिन तभी बाघ उस पर हमला कर देता है. यह भी पढ़ें: चिड़ियाघर में बाघ ने अटैक कर चबा डाला शख्स का हाथ, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि बाघ के हमले के चलते ट्रेनर की गर्दन और हाथ-पैर में काफी गहरे जख्म लगे हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान हो रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इस तरह से सर्कस में खूंखार जानवरों से परफॉर्म करवाना जानलेवा होने के साथ ही जानवरों पर अत्याचार करने जैसा है.