VIDEO: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल का काटा चालान, नाराज होकर अधिकारी को कहा..
बीजेपी सांसद पप्रहलाद पटेल का काटा चालान (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: कहते है की नेताओं से सभी को डर लगता है, खासकर के सरकारी बाबुओं को. लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसा वाकिया सामने आया की जिससे यह कथन गलत साबित होता दिख रहा है. दरअसल ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के सांसद प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) की गाड़ी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो यातायात पुलिस ने चालान काट दिया.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद गुरुवार को किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर आए थे. वे जब सिटी सेंटर क्षेत्र से गुजर रहे थे, जहां यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पटेल की गाड़ी भी रोकी गई. उनकी गाड़ी में नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगी थी.

दमोह सीट से बीजेपी के सांसद पटेल की गाड़ी का नंबर प्लेट बीजेपी के रंग की थी. जिसपर ट्रैफिक पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटा है. इस बात से नाराज होकर पटेल ने कहा कि नियम विरुद्ध कोई बात है तो गाड़ी का चालान बनाना चाहिए, यह गाड़ी जिसकी है, उसने गलती की है. हां, झंडा न निकाला जाए यह उन्होंने जरूर कहा.

इससे पहले भी जबलपुर में एक बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई थी. यह मामले में जमकर बवाल हुआ था. ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई की जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान बीजेपी के युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी की नो पार्किंग जोन में खड़ी कार का चालान भी काटा गया. नेता इस कार्रवाई से इस कदर खफ़ा हुए की अधिकारी को ही बर्बाद करने की धमकी दे डाली.