पटना: गांधी मैदान में JDU कार्यकर्ता सम्मलेन में विधायक कौशल यादव  लोगों से पैर दबवाते दिखें, वीडियो वायरल
जेडीयू विधायक कौशल यादव (Photo Credits ANI)

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का अभी बिगुल बजने वाला है. ऐसे में पार्टी की जीत के लिए जहां आरजेडी चुनाव मैदान में अभी से ही जुट गई है. वहीं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू चुनाव में जीत के लिए चुनाव प्रचार में लग गई है. पार्टी की जीत के लिए रविवार को जेडीयू की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया था. जिस रैली में जहां सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  ने दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के साथ मिलाकर चुनाव लड़ेगी और 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उसी रैली में पार्टी के विधायक कौशल यादव  पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा पैर दबवाते वीडियो वायरल हुआ है.

वीडियो में कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते नजर आ रहे विधायक कौशल यादव  (Kaushal Yadav) नवादा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे रविवार को पटना में गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पर पहुंचने के बाद वे जमीन पर बिछे कारपेट पर लेट जातें है. जो वहां पर मौजूद कार्यकर्ता उनके पैर दबाने लगते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020: एनआरसी, एनपीआर पर सीएम नीतीश कुमार के रुख से बीजेपी नेता परेशान

देखें वीडियो: 

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि प्रदेश में जीत का परचम लहराने के लिए जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर  चुनाव लड़ने वाली है. ज्ञात हो कि मौजूदा समय में बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार है. बीजेपी जेडीयू को अपना समर्थन दे रही है और सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार के पास है.