Snow Leopard Viral Video: मां और उसके बच्चे के बीच प्यार का अटूट बंधन होता है, बच्चे को हमेशा अपनी मां (Mother) के ममता भरे आंचल में ही सुकून मिलता है. एक तरफ जहां मां अपने बच्चे की सलामती के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है तो वहीं बच्चा भी अपनी मां के बिना इस संसार में खुद को अकेला महसूस करता है. इंसान के बच्चे हों या फिर जानवर के वो अपनी मां के दामन से बंधे रहना पसंद करते हैं, यहां तक कि सोते समय भी वो अपनी मां से लिपट कर सोते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हिम तेंदुआ (Baby Snow Leopard) अपनी मां से लिपटकर सोता हुआ नजर आ रहा है.
इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- प्यारे हिम तेंदुए... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 179.6k व्यूज मिल चुके हैं. अधिकांश लोगों ने नन्हे हिम तेंदुए की क्यूटनेस पर प्यार लुटाया है. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu leopard Video: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में रात के अंधेरे में बेख़ौफ़ घूमते दिखा तेंदुआ, CCTV में कैद
देखें वीडियो-
Cuddly snow leopards pic.twitter.com/HWBOhFdRtT
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 5, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा हिम तेंदुआ अपने बच्चे के साथ सो रही है, लेकिन सोते समय नींद में नन्हा हिम तेंदुआ मां की बाहों में आ जाता है और सुकून से सोने लगता है. मां भी अपने बच्चे को प्यार से थाम कर सोती हुई दिखाई दे रही है. मां-बच्चे के इस स्नेह को देख लोग इमोशनल हो रहे हैं और यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.