झूले में लगे टायर में फंसा पैर तो परेशान हो गया नन्हा हाथी, मां हथिनी ने की बाहर निकलने में मदद (Watch Viral Video)
टायर में फंसा नन्हे हाथी का पैर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चाहे इंसान हो या फिर जानवर एक मां का प्यार और उसकी देखभाल की तुलना संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन मां और उसकी ममता के अनगिनत उदाहरण देखने को मिल जाते हैं. मां अपने बच्चे को किसी मुसीबत से बाहर निकालने के लिए खुद को जोखिम में डालने से भी नहीं डरती है. इस बीच एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) और मां हथिनी (Mother Elephant) का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने बच्चे के लिए हथिनी के प्यार और चिंता दोनों को दर्शाया गया है. दरअसल, एक नन्हे हाथी का पैर झूले में लगे टायर में फंस जाता है, जिससे वो परेशान हो जाता है और बार-बार अपने पैर को बाहर निकालने कोशिश करता है. आखिर में मां हथिनी अपने बच्चे की मदद करती है और तब जाकर वो बाहर निकल पाता है.

ट्विटर पर इस वीडियो को @Gannuuprem नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इसके साथ बहुत ही मजेदार कैप्शन लिखा है... कैप्शन में हाथी के बच्चे और उसकी मां के बीच हुई मजेदार बातचीत को दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक 12.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 161 लोगों ने रीट्वीट और 739 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: नन्हे हाथी की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी हथिनी, Viral Video में देखें इस खूनी जंग का क्या हुआ अंजाम

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी किसी पार्क में बने झूले के पास खेल रहा है. खेलते-खेलते अचानक उसका पिछला पैर झूले के टायर में फंस जाता है. पैर फंसने के बाद नन्हा हाथी बेचैन हो उठता है और खुद को बाहर निकालने की काफी कोशिश करता है, लेकिन काफी देर तक मशक्कत करने के बाद भी वो खुद को बाहर नहीं निकाल पाता है. थोड़ी देर बाद मां हथिनी उसके पास दौड़ती हुई पहुंचती है और अपने बच्चे के पैर को टायर से बाहर निकालने में मदद करती है.