इंसान को डूबता हुआ देखकर, हाथी का बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, देखें इमोशनल कर देनेवाला वीडियो

इंटरनेट पर एक हाथी के बच्चे का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में का बच्चा एक डूबते हुए इंसान को बचाने एक लिए पानी में कूद जाता है और उसे अपनी सूंड में लेकर सही सलामत बाहर निकालता है. इस वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

वायरल Snehlata Chaurasia|
Close
Search

इंसान को डूबता हुआ देखकर, हाथी का बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, देखें इमोशनल कर देनेवाला वीडियो

इंटरनेट पर एक हाथी के बच्चे का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में का बच्चा एक डूबते हुए इंसान को बचाने एक लिए पानी में कूद जाता है और उसे अपनी सूंड में लेकर सही सलामत बाहर निकालता है. इस वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

वायरल Snehlata Chaurasia|
इंसान को डूबता हुआ देखकर, हाथी का बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, देखें इमोशनल कर देनेवाला वीडियो
हाथी ने बचाया शख्स को डूबने से, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

इंटरनेट पर एक हाथी के बच्चे का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में का बच्चा एक डूबते हुए इंसान को बचाने एक लिए पानी में कूद जाता है और उसे अपनी सूंड में लेकर सही सलामत बाहर निकालता है. इस वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इस वीडियो से पता चलता है कि हाथी और इंसान के बीच बहुत गहरा इमोशनल अटैचमेंट है. ये वीडियो आपका दिल छू लेगा. हाथी का बच्चा शख्स को नदी में डूबता हुआ देखता है और उसे बचाने के लिए तुरंत भागता है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथी बहुत समझदार जानवर होते हैं, इन्हें भी इंसानों की तरह लोगों से लगाव होता है.

ये वीडियो साल 2016 में elephantnews’ YouTube channel पर शेयर किया गया था. इस वीडियो के अनुसार हाथी का नाम Kham Lha है और यह हाथी नेचर पार्क में अपने फेवरेट सेवक थॉमसन को बचाने के लिए भागा. सिर्फ तीन दिनों में इस वीडियो को 6.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, 5.36 लाख लाइक्स और 1.76 लाख रीट्वीट किए गए.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: नन्हे हाथी की मौत के बाद हाथियों के झुंड ने निकाली 'अंतिम यात्रा', वीडियो देख छलक पड़ेंगे आंसू

इस वीडियो को जबसे ट्विटर पर शेयर किया गया है, तबसे इसे लाखों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. एक ट्विटर यूजर का कहना है कि, '' हाथी सबसे दयालु होते हैं. इनकी मनुष्यों के प्रति अधिक सहानुभूति होती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change