पानी में जमकर मस्ती करता दिखा नन्हा हाथी, उसके नहाने का प्यारा वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
पानी में मस्ती करता नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

हाथियों (Elephants) को समझदार जानवर (Animal) माना जाता है और आए दिन उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी चलने की कोशिश करते नवजात हाथी (Newborn Elephant) की तो कभी नाले में गिरे नन्हे हाथी को बचाती मां के वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लेते हैं. कभी हाथियों का झुंड लोगों को एकता का संदेश देता है. हाथियों के कई दिलचस्प वीडियो के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) पानी में अटखेलियां करता दिख रहा है. नन्हा हाथी पानी में न सिर्फ जमकर मस्ती करता है, बल्कि नहाने का आनंद भी उठाता है. भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने नहाते हुए नन्हे हाथी (Baby Elephant Enjoying A Bath) का वीडियो शेयर किया है, जो यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.

उन्होंने नन्हे हाथी के नहाने के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पानी की तरफ बढ़ते छोटे कदम, पानी की गहराई को मापने के लिए और फिर खुश होने के लिए डुबकी... जिस तरह से नन्हा हाथी स्नान का आनंद ले रहा है वो कुछ खास है. हाथी के इस प्यारे वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: नन्हे हाथी के रास्ते में पेड़ की टहनी बनी बाधा तो हथिनी ने ऐसे की अपने बच्चे की मदद, आपका मन मोह लेगा ये वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

करीब 50 सेकेंड के इस वीडियो में एक हाथी नजर आ रहा है, जो बहुत सावधानी से पानी की तरफ कदम बढ़ाते दिख रहा है. आखिरी चरण में पहुंचने के बाद हाथी अपनी सूंड से पानी को छूने की कोशिश करता है और आखिर में पानी में कदम रखता है. पानी में जाते ही वह अपनी सूंड से पानी के छींटे मारने लगता है और पानी में अटखेलियां करते हुए स्नान का लुत्फ उठाता है.