नन्हे हाथी के रास्ते में पेड़ की टहनी बनी बाधा तो हथिनी ने ऐसे की अपने बच्चे की मदद, आपका मन मोह लेगा ये वायरल वीडियो
नन्हे हाथी की मदद करती मां हथिनी (Photo Credits: Twitter)

चाहे इंसान का बच्चा हो या फिर किसी जानवर का, जन्म के बाद बच्चा (Child) अपनी मां (Mother) की देखरेख में ही अपने जीवन का पहला कदम आगे बढ़ाते हुए चलना सीखता है. खासकर जानवरों (Animals) के बच्चे जन्म के कुछ ही देर बाद अपनी मां की देखरेख में चलना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में एक नवजात हाथी (Newborn Elephant) और उसकी मां (Mother Elephant)का प्यारा वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video) हो रहा है. यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि मां अपने बच्चे की राह में आनेवाली हर बाधा को दूर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. खासकर तब, जब उसकी संतान पहली बार चलने की कोशिश कर रही हो.

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी और उसकी मां का एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें हथिनी अपने नन्हे हाथी के साथ एक नाले को पार कर रही है. इस दौरान नन्हे हाथी की राह में पेड़ की एक टहनी बाधा बन जाती है, जिसे हथिनी अपनी सूंड से दूर हटाकर बच्चे के चलने के लिए राह को आसान बनाती है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- मां अपने बच्चे के रास्ते में आनेवाली बाधाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी, वह अपने कुछ घंटे पहले जन्मे नवजात के लिए पेड़ की टहनी को रास्ते से हटा देती है. मनमोहक हाथी और प्यारा बछड़ा हमेशा आकर्षक होते हैं. यह भी पढ़ें: नवजात हाथी अपनी मां की देखरेख में कर रहा है चलने की कोशिश, यह प्यारा वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि 32 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है और ऐसा हो भी क्यों न आखिर संतान के लिए एक मां की ममता को इसमें खूबसूरती से जो दिखाया गया है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में नन्हे हाथी और हथिनी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 20 मिनट का एक नवजात हाथी जंगल में अपनी मां की देखरेख में खड़ा होता है और अपनी मां के पीछे लड़खड़ाते कदमों से चलने की कोशिश करता है.