Viral Video: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप पूरे देश में कोहराम मचा रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना (Corona) को भगाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा जी कोरोना वायरस (Coronavirus) को भगाने के लिए हवन-पूजन करते दिख रहे हैं. विधि-विधान से हवन पूजन करते समय बाबा जी कोरोना को भगाने के लिए मंत्र पढ़ना शुरू कर देते हैं, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस तरह से वो कोरोना मंत्र (Corona Mantra) पढ़ना शुरू करते हैं, उसे देख लोगों के होश उड़ जाते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर varindertchawla नामक यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गो कोरोना गो 2.0 (Go Corona Go 2.0) इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसे देखकर हैरान भी हैं. वीडियो को अब तक 29,610 व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Video: जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही मां के लिए बेटे ने वीडियो कॉल में गाया 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई' गाना, डॉक्टर ने शेयर किया वीडियो, लोगों की आंखों में आए आंसू
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बाबा जी बकायदा हवन कर रहे हैं और यज्ञ के दौरान बाबा जी तेज आवाज में जोर-जोर से मंत्र पढ़ रहे हैं. बाबा जी का यह जबरदस्त अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. आप भी इस वीडियो को देखकर दंग रह जाएंगे. हालांकि वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह 'गो कोरोना गो' वाले का अगला वर्जन है.