अहमदाबाद: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत दौरे (India Visit) का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump), बेटी इवांका (Ivanka) और दामाद जेरेड कुशनर (Jared Kushner) के साथ भारत की जमीं पर पहुंच चुके हैं. ट्रंप अपने परिवार के साथ गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmadabad) स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट उतरे, जहां पीएम मोदी ने उनका शानदार स्वागत किया. बता दें कि ट्रंप के भारत दौरे को लेकर दुनिया भर के नेता उत्साहित नजर आए और मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी ट्रंप के इस दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा जोरों पर है. इसी बीच अमूल ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति का शानदार स्वागत किया है.
अमूल (Amul) ने एक खास डूडल (Doodle) बनाया है, जिसमें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नजर आ रहे हैं. अमूल ने इस डूडल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- माननीय अमेरिकी राष्ट्रपति का अहमदाबाद दौरा...
View this post on Instagram
अमूल द्वारा बनाए गए इस डूडल में एनिमेटेड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत कर रहे हैं और ट्रंप को ब्रेड की एक स्लाइस देते हुए दिख रहे हैं. इस डूडल में एक महिला पारंपरिक गुजराती साड़ी में अपने हाथों में ब्रेड स्लाइस थामे नजर आ रही है. यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया गया है खाने-पीने का खास इंतजाम, परोसे जाएंगे गुजरात के स्पेशल पकवान, जानें पूरा मेन्यू
अमूल के इस डूडल पर लिखा है- नमस्के प्रेसिडेंट ट्रंप (Namaske President Trump), आपका पारंपरिक भारतीय स्वागत. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत की जमीं पर उतरने से पहले ट्विटर पर हिंदी में ट्वीट कर लिखा कि हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे. गौरतलब है कि अमूल वर्तमान ट्रेंडिंग विषयों को लेकर डूडल बनाने के लिए मशहूर है.