अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया गया है खाने-पीने का खास इंतजाम, परोसे जाएंगे गुजरात के स्पेशल पकवान, जानें पूरा मेन्यू
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- PTI)

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) के साथ भारत की जमीं पर कदम रख चुके हैं. राष्ट्रपति ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद (Ahmadabad) पहुंच चुके हैं, जहां पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) का स्वागत किया. अहमदाबाद में पीएम मोदी न सिर्फ ट्रंप की मेजबानी कर रहे हैं, बल्कि इस दौरान उनके खाने-पीने का खास इंतजाम भी किया गया है. जानकारी दी गई है कि उनके खानपान में भरतीय व्यंजनों (Indian Dishes) को शानदार तरीके से पेश किया जाएगा और गुजरात के विशेष व्यंजन उन्हें परोसे जाएंगे.  राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में शिरकत करने वाले हैं. इस दौरे के दौरान आश्रम में ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भोजन करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी जाने माने शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है.

सुरेश खन्ना फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ हैं. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. शेफ सुरेश खन्ना के मुताबिक राष्ट्रपति के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. खाने में गुजराती मेन्यू तय किए गए हैं. फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई मेन्यू में होगा. यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ करेंगे धार्मिक स्वतंत्रता की बात? शिवसेना ने कहा- ये हमारा आंतरिक मामला, अमेरिकी राष्ट्रपति को इससे बचना चाहिए

सुरेश खन्ना ने अहमदाबाद में मीडिया को बताया कि वे स्पेशल अदरक और मसाला चाय तैयार कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद है. खन्ना ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों की सेवा की है. खन्ना पिछले 17 वर्षों से गुजरात दौरे पर आने वाले अतिथि के लिए मैन्यू तैयार कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ आज करीब 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे, जहां पीएम मोदी ने उनका शानदार स्वागत किया.  स्वागत के बाद भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी संभालेगी. यह भी पढ़ें: Donald Trump India Visit: शाम 5 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे ताज का दीदार, आगरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का भी कार्यक्रम है. ट्रंप गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट भी तैयार है. ट्रंप के जयपुर पहुंचने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे के दौरान दो दिन में यदि किसी भी तरह की कोई परेशानी हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति जयपुर जा सकते हैं.