Abu Dhabi में रहने वाली केरल की महिला के हाथ लगा जैकपॉट, बिग टिकट लॉटरी में जीती इतनी बड़ी रकम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Big Ticket Lottery Draw: लॉटरी जीतना किसी बड़े सपने के साकार होने से कम नहीं है और हाल ही में केरल की महिला (Kerala Woman) ने सपने को हकीकत में तब्दील होते देखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबू धाबी (Abu Dhabi) में रहने वाली केरल की एक महिला ने बिग टिकट लॉटरी ड्रॉ (Big Ticket Lottery Draw) में भारी-भरकम रकम जीता है. महिला ने बिग टिकट लॉटरी ड्रॉ में 44.75 करोड़ रुपए जीते हैं. लीना जलाल (Leena Jalal) नाम की महिला केरल (Kerala) के त्रिशूर (Thrissur) की रहने वाली है और उसने बिग टिकट अबू धाबी वीकली ड्रॉ (Big Ticket Abu Dhabi Weekly Draw) में Dh22 मिलियन जीता है. बताया जा रहा है कि यह ड्रॉ 3 फरवरी को हुआ था और टेरिफिक 22 मिलियन सीरीज 236 में जलाल का टिकट नंबर 144387 चुना गया था.

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जलाल एक ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल हैं और वो अबू धाबी में काम करती हैं. महिला का कहना है कि वह अन्य दस लोगों के साथ टिकट शेयर करेंगी और ईनामी राशि में से कुछ रकम दान में देना चाहेंगी. हालांकि वह अकेली भारतीय महिला नहीं हैं, जिन्होंने उस दिन इतनी बड़ी रकम जीती. उनके अलावा केरल के एक और प्रवासी सुरिफ सुरू (Suraif Suru) ने भी सीरीज 236 में टिकट लेने के बाद Dh1 मिलियन जीता है. यह भी पढ़ें: Dear Diwali Kali Puja Bumper Lottery Result: नागालैंड स्टेट डियर दिवाली काली पूजा बंपर लॉटरी रिजल्ट रात 8 बजे होगा जारी, यहां देखें लाइव ड्रा, इनाम राशि समेत पूरी डिटेल्स

केरल के मल्लपुरम जिले से ताल्लुक रखने वाले सुरू ने कहा कि वह पुरस्कार राशि को 29 अन्य लोगों के साथ साझा करेंगे और इसका एक हिस्सा अपने कुछ गरीब दोस्तों की मदद के लिए देंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता को कुछ पैसे दूंगा. इसके अलावा मैं अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए अपनी पत्नी और बेटी की खातिर शेष राशि बचाना चाहता हूं.

बता दें कि पिछले साल दुबई में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे केरल के एक अन्य व्यक्ति ने संयुक्त अरब अमीरात में एक रैफल ड्रॉ में 20 मिलियन दिरहम यानी करीब 40 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी. रंजीत सोमरंजन नाम के इस व्यक्ति को नौ सहयोगियों के साथ नकद पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. सोमरंजन ने खलीज टाइम्स को साल 2021 में बताया था कि वो साल 2008 से दुबई में रह रहे हैं और उन्होंने दुबई टैक्सी व विभिन्न कंपनियों के साथ ड्राइवर के रूप में काम किया.