पहाड़ी पर चढ़ रहा था हाइकर्स का समूह, तभी झाड़ियों से निकल अचानक सांप ने किया उन पर अटैक (Watch Viral Video)
हाइकर्स के ग्रुप पर सांप का अटैक (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: ट्रैकिंग (Trekking) के शौकीन अक्सर शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी पहाड़ी इलाके में ट्रैंकिंग के लिए निकल पड़ते हैं. बकायदा हाइकर्स का ग्रुप (Hikers Group) पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए निकलता है. कई बार उनके लिए यह किसी एडवेंचर से कम नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी हाइकिंग (Hiking) उनके लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है. दरअसल, पहाड़ों पर चढ़ाई करते समय कभी किसी वजह से समूह मुश्किल में भी पड़ सकता है या फिर उन पर कोई जंगली जीव हमला भी कर सकता है. इसी कड़ी में इंटरनेट पर हाइकर्स के एक समूह को वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पहाड़ी पर चढ़ने के  दौरान झाड़ियों से निकलकर एक सांप अचानक से हाइकर्स के ग्रुप पर अटैक कर देता है. सांप (Snake) द्वारा अचानक हुए इस हमले से सब खौफजदा हो जाते हैं और डर के मारे उनकी चीख निकल पड़ती है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को वॉयरल हॉग नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन के जरिए बताया गया है कि क्लिप में नजर आ रहा सांप एक रैटल स्नेक है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 23,977 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरे रास्ते से कुछ युवतियां आगे बढ़ रही हैं, तभी उनके सामने एक सांप अचानक से कूद पड़ता है, जिससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है. यह भी पढ़ें: बच्चे ने पूंछ पकड़कर सांप को किया इतना परेशान कि जान बचाने के लिए भागने को मजबूर हुए नागराज (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

आमतौर पर सांपों के जहरीले होने के कारण ही उन्हें सामने देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. जंगल के परिवेश में रहने वाले सांपों के पास से अगर कोई गुजरता है तो वो उस पर अटैक करने की कोशिश करते हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें थाइलैंड की एक पहाड़ी पर हाइकर्स का ग्रुप नजर आ रहा है. हाइकर्स के ग्रुप में कुछ लड़कियां पहाड़ी के संकरे रास्ते से गुजरती हैं, तभी एक सांप झाड़ियों से निकलकर उन पर कूद पड़ता है. सांप को देखते ही ग्रुप की एक लड़की चीखने लगती हैं. वीडियो उत्तरी थाइलैंड के प्रांत चियांग राय की एक पहाड़ी का बताया जा रहा है.