
Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखकर लोग हैरान हो जाते है. कई बार कपल्स में झगड़े और विवाद के वीडियो सामने आते है. लेकिन कई बार कपल्स हद पार कर देते है और बीच सड़क पर ही मारपीट करते है. ऐसा ही कुछ नजारा लखनऊ की सड़क पर दिखाई दिया.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है और पीछे बैठी युवती गुस्से में उसे बार-बार चप्पल से मार रही है . कभी दाईं ओर से तो कभी बाईं ओर से. वीडियो मात्र 20 सेकंड का है लेकिन इस दौरान युवक को लगभग 14 बार चप्पल पड़ती दिखती है.
यह "चलती बाइक पर चप्पल कांड" अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ यूजर्स इसे हंसी-मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं.ये भी पढ़े:Viral Video: कमल में छुपकर शादी के स्टेज पर एंट्री ले रहा था कपल, तभी लग गई आग और फिर जो हुआ…
युवती ने बाइक चला रहे अपने साथी को मारी चप्पल
लखनऊ। यूपी राजधानी लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है। 20 सेकंड के वीडियो में युवती ने युवक को करीब 14 बार चप्पलों से पीटा है।#VideoViral #Lucknow girl hit a boy with slippers 14 times in 20 seconds pic.twitter.com/FWmRurc6Ag
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 21, 2025
पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान
घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई है. खुर्रम नगर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो में दिख रहे युवक और युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @SantoshGaharwar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
मारपीट का कारण नहीं आया सामने
हालांकि वीडियो में युवती का गुस्सा साफ देखा जा सकता है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कोई इसे प्रेमी-प्रेमिका का झगड़ा बता रहा है, तो कोई धोखे की कहानी से जोड़ रहा है.