
Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गाय आवारा कुत्तों से बचने के चक्कर में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल तक चढ़ गई. यह पूरी घटना पुणे के रविवार पेठ इलाके की है. जब सुबह-सुबह लोगों ने जब बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर गाय को खड़ा देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की शुरुआत रविवार सुबह करीब 6 बजे हुई जब परदेसी वाड़ा के स्थानीय लोग किसी अजीब सी आवाज से जाग गए. जब उन्होंने बाहर झांका, तो देखा कि एक गाय उनकी तीन मंजिला बिल्डिंग की ऊपर वाली मंजिल पर खड़ी है. ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
दरअसल, दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, कुछ आवारा कुत्तों ने गाय का पीछा किया, जिससे डरकर वह बिल्डिंग के अंदर घुस गई.
ये भी पढें: Pune Hoarding Collapse: पुणे में तेज हवा और बारिश का कहर; दो बड़े होर्डिंग्स गिरे, बाल-बाल बचे लोग (Video)
कुत्तों से बचकर तीसरी मंजिल तक चढ़ गई गाय
महाराष्ट्र के पुणे में एक गाय तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। दरअसल, आवारा कुत्तों ने गाय का पीछा किया। इससे वह डरकर भागने लगी और और सीढ़ियों से ऊपर चढ़ गई। उसे क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया। pic.twitter.com/DYWMkdcwd9
— DHARMENDRA SINGH (@iDharmksingh) May 17, 2025
गाय का वजन और डर दोनों बने बाधा
वहां एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी थी जिससे होते हुए गाय सीधे तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. हैरानी की बात ये है कि इतनी भारी-भरकम गाय संकरी सीढ़ियों से चढ़ भी गई और गिरने से बच भी गई. स्थानीय लोगों ने पहले खुद ही गाय को नीचे लाने की कोशिश की, लेकिन गाय डरी हुई थी और सीढ़ियों से उतरना मुमकिन नहीं था.
ऐसे में दमकल विभाग को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पहले सीढ़ियों से ही उसे उतारने की कोशिश की गई, लेकिन गाय का वजन और डर दोनों बाधा बन रहे थे.
क्रेन और बेल्ट से हुआ रेस्क्यू
जब सीढ़ियों से गाय को नीचे लाना संभव नहीं हो पाया, तब फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन और सुरक्षा बेल्ट का इस्तेमाल करने का फैसला किया. सावधानीपूर्वक क्रेन के ज़रिए गाय को नीचे लाया गया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए. कई ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोगों ने ली राहत की सांस
गाय को सकुशल नीचे लाने के बाद ही लोगों ने चैन की सांस ली. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक गाय इतनी ऊंचाई तक पहुंच सकती है. गनीमत रही कि गाय को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है. फायर ब्रिगेड की टीम की इस सतर्कता और सूझबूझ की इलाके में जमकर तारीफ हो रही है.