
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार शाम एक खतरनाक घटना घटी जब तेज़ हवाओं और बारिश के कारण दो बड़े होर्डिंग्स गिर गए. यह घटना शेल पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां अचानक तेज़ तूफानी हवाओं ने इन भारी-भरकम होर्डिंग्स को उखाड़ फेंका. गनीमत यह रही कि बारिश के चलते कई लोग पास के होटल में पहले ही शरण ले चुके थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वरना इतने बड़े होर्डिंग्स का गिरना किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता था. यह राहत की बात है कि इस हादसे में कोई घायल या मृत नहीं हुआ.
वाहनों को हुआ नुकसान, कई दोपहिया और चौपहिया चपेट में
हालांकि, होर्डिंग्स के नीचे खड़े कई दोपहिया और चारपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. लोगों की मेहनत की कमाई से खरीदी गई गाड़ियां इस हादसे में मलबे के नीचे दब गईं, जिससे वाहन मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
वीडियो वायरल, लोगों में डर का माहौल
Pune, Maharashtra: Two large hoardings collapsed due to strong winds near the Shell petrol pump. Fortunately, there were no casualties as people had taken shelter in a nearby hotel due to rain. Several two-wheelers and four-wheelers parked under the hoardings were damaged. pic.twitter.com/t3Iu1E1tjF
— IANS (@ians_india) May 15, 2025
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें होर्डिंग्स के गिरने का दृश्य और मची अफरा-तफरी साफ दिखाई दे रही है. वीडियो देखकर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि बारिश के मौसम में ऐसे भारी होर्डिंग्स की मजबूती और सुरक्षा जांच क्यों नहीं होती?
नगर निगम और प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं. यह पहली बार नहीं है जब पुणे में होर्डिंग्स गिरने की घटना हुई हो. प्रशासन को चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करे और समय-समय पर होर्डिंग्स की सुरक्षा जांच और निगरानी सुनिश्चित की जाए.