MP Shocker: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां बीते रविवार को टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद पटाखा फोड़ने से एक मासूम की मौत हो गई. गोहलपुर पुलिस थाने की प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि टीम इंडिया की जीत के बाद कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. उन्होंने पटाखे को स्टील के गिलास के नीचे रख दिया था, जिसके विस्फोट के बाद स्टील का एक टुकड़ा वहां खड़े एक पांच साल के बच्चे के पेट में जा घुसा.
इस हादसे के बाद मासूम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे की पहचान दीपक ठाकुर के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
टीम इंडिया की जीत के बाद ग्लास में बम फोड़ने से हुई मौत
जीत के जश्न के दौरान फोड़ा बम | मासूम के पेट में घुसा ग्लास का टुकड़ा, देखें Video#Accident #CCTVFootage #Jabalpur #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/0lZ37DTyTY
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 2, 2024
बता दें, शनिवार को बारबडोस में खेले गए टी 20 विश्व कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को सात रनों से हरा दिया था. इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के बाद देशभर में जश्न मनाया गया था. भारत ने 2007 के बाद 17 साल बाद दोबारा टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान भी किया है.