Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है, जिसको देखकर लोग खुश हो जाते है, लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है, जिसको देखकर लोग हैरान भी हो जाते है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक हैरान करनेवाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की घर के ऊपर एक बड़ा सा ट्रेलर चढ़ा हुआ है और नीचे ईंटें बिखरी हुई है.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए है, की आखिर ये ट्रेलर ऊपर कैसे पहुंचा है. ऐसा लग रहा है, जैसे सड़क से किनारे पर ही घर होगा और एक्सीडेंट होने के बाद गहर की छत पर ट्रेलर चढ़ गया होगा. इस वीडियो में पंजाबी सॉंग 'कि मैं करके फ्लाई आवां, जी मैं बुलावां.. बज रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mahindra.ale01नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें लोग जमकर कमेंट कर रहे है. ये भी पढ़े:Viral Video: बाइक पर ट्रिपल सीट पर बैठकर धूम मचा रहे थे लड़के, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो
घर की छत पर चढ़ गया ट्रेलर
View this post on Instagram
एक ने लिखा ,'भाई जो हुआ सो हुआ, बस सीमेंट का नाम बता दो, दुसरे ने लिखा ,'भाई यह तो मेरी समझ से बाहर है यह ऊपर पहुंचा कैसे हैं ड्राइवर का नंबर दो मुझे मैं उसे ड्राइवरी सीखूंगा, तीसरे ने लिखा ,'पार्किंग करने का तरीका थोड़ा कैसुअल है. इस वीडियो अब तक 616,419 लोगों ने लाइक किया है.