Python Viral Video: रिहायशी इलाके से निकला 8 फीट का अजगर, वायरल वीडियो में देखें कैसे सांप को काबू करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
अजगर को किया गया रेस्क्यू (Photo Credits: YouTube)

Python Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन सांप (Snake) और अजगर (Python) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक रिहायशी इलाके (Residential Area) से मिले अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के मानगो स्थित हिल व्यू कॉलोनी में शुक्रवार को करीब 8 फीट लंबे अजगर के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अजगर के मिलने की सूचना सांप पकड़ने वाले को दी गई. सूचना मिलते ही स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू करने की कवायद में जुट गए. काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार अजगर को काबू किया जा सका और फिर उसे दलमा के जंगल में छोड़ा गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

स्थानीय लोगों की मानें तो हिल व्यू कॉलोनी दलमा के जंगलों से सटा हुआ इलाका है, जहां अक्सर सांप और अन्य जानवर जंगलों से आ जाते हैं, लेकिन इतने बड़े अजगर को पहली बार इलाके में देखा गया है. इस वीडियो को मैंगो स्नेक नामक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Python Video: भंडारा जिले के लखनी पोहरा शिवारा में मिला विशाल अजगर, सर्प प्रेमियों ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्नेक कैचर मौके पर पहुंच कर अजगर को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काफी देर तर अजगर उनके काबू में नहीं आता है. काफी देर तक कोशिश करने के बाद आखिरकार वो अजगर को रेस्क्यू कर लेते हैं. इस घटना के दौरान आसपास के स्थानीय लोग बड़ी ही हैरानी से इस पूरी घटना को देखते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर में अजगर को रेस्क्यू करने के बाद उसे पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है, लेकिन रिहायशी इलाके में मिला यह अजगर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.