हरियाणा: टोहाना के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मिली विशालकाय छिपकली, मरीजों में मची हड़कंप
अस्पताल से पकड़ी गई मॉनिटर छिपकली, फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

हरियाणा के फतेहाबाद के एक सरकारी अस्पताल में तीन फीट छिपकली मिली है. छिपकली के मिलने के बाद लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी छिपकली आई कहां से? हालाँकि, इस छिपकली को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है. ये रिपोर्ट न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के जरिए दी है. मॉनिटर छिपकली बहुत बड़ी होती है. उनकी गर्दन लंबी, शक्तिशाली पूंछ और पंजे अच्छी तरह से विकसित होते हैं. मॉनिटर छिपकली की लंबाई कोमोडो ड्रैगन के मामले में कुछ प्रजातियों में 20 सेमी से लेकर तीन मीटर (10 फीट) तक होती है. अधिकांश मॉनिटर छिपकली मांसाहारी होते हैं, कुछ फल और वनस्पति भी खाते हैं. इतनी विशाल छिपकली देखने के बाद अस्पताल के मरीज डर गए थे, लेकिन उसे सुरक्षित पकड़ लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ये घटना हरियाणा के टोहाना में 24 जून की है. जब छिपकली को सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घूमते हुए पाया गया.

हरियाणा और दिल्ली के सरकारी अस्पताल में मोनिटर छिपकली मिलन ने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. बरसात के मौसम में ये जीव छिपने के लिए अस्पतालों या घरों में घुस आते हैं.

यह भी पढ़ें: हल्‍दीराम के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, एफडीए ने बंद किया रेस्टोरेंट

साल 2016 में आगरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब आगरा के गोविंग नगर के घर से बड़ी सी मोनिटर छिपकली पाई गई थी. छिपकली को पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया.