Monitor Lizard Viral Video: कई बार जंगली जीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों में दहशत फैल जाती है. खूंखार शिकारी जानवरों के अलावा सांप और छिपकली जैसे जीव भी लोगों के घरों या उसके आसपास पहुंचकर खौफ का माहौल बना देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मॉनिटर छिपकली (Monitor Lizard) पानी में गिरी हुई दिख रही है और एक महिला नंगे हाथों से उसे रेस्क्यू करती है, लेकिन यह विशालकाय छिपकली बचाने वाली महिला पर ही हमला कर देती है. बताया जा रहा है कि वीडियो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) का है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
इस वीडियो को invincible._ajita नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 381,188 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने महिला की बहादुरी की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने छिपकली को अटैक करते देख महिला को सुरक्षा गियर पहनने की सलाह भी दी है. यह भी पढ़ें: Monitor Lizard Video: मुंबई में भारी बारिश के बीच सोसाइटी में घुसा विशाल मॉनिटर छिपकली, डरावना वीडियो हुआ वायरल
पानी में गिरी मॉनिटर छिपकली को महिला ने किया रेस्क्यू
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि घर में पानी की टंकी में गिरी मॉनिटर छिपकली को देखने के बाद अजिता पांडे नाम की महिला को सूचित किया गया. महिला बिना हिचकिचाहट के बाद मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं और वो एक छड़ी का उपयोग करके विशालकाय छिपकली को रेस्क्यू कर लेती है. महिला नंगे हाथ से छिपकली की पूंछ पकड़ लेती है, लेकिन छिपकली उस पर दो बार हमला करने की कोशिश करती है. हालांकि उसके हमले के बावजूद महिला शांत और अविचलित नजर आती है.