Viral Video: जब बीच सड़क पर एक-दूसरे के सामने आईं दो विशालकाय छिपकलियां, फिर जो हुआ… आप भी देखें
सड़क पर हुआ कोमोडो ड्रैगन का सामना (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है. दरअसल, यह वीडियो दो विशाल छिपकलियों (Monitor Lizard) यानी कोमोडो ड्रैगन की लड़ाई से जुड़ा हुआ है, जिनका बीच सड़क पर एक-दूसरे से आमना-सामना हो जाता है और फिर दोनों के बीच घमासान शुरु हो जाता है. बीच सड़क पर जिस तरह से ये विशाल छिपकलियां एक-दूसरे के सामने आती हैं, उसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, इसलिए इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है, जिसे nowthisnews नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कोमोडो ड्रैगन यानी मॉनिटर लिजार्ड बीच सड़क पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाती हैं. दोनों को एक-दूसरे के सामने देख लोग अपने वाहनों को दूर ही रोक देते हैं और इस नजारे को देखने लगते हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों छिपकलियां आपस में भिड़ जाती हैं और उन्हें देखकर पहले तो ऐसा लगता है कि दोनों गले मिल रही हैं, लेकिन असल में ये लड़ रही होती हैं. वीडियो थाईलैंड की एक सड़क का बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Monitor Lizard Video: मुंबई में भारी बारिश के बीच सोसाइटी में घुसा विशाल मॉनिटर छिपकली, डरावना वीडियो हुआ वायरल

सड़क पर आपस में भिड़ी दो विशाल छिपकलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NowThis (@nowthis)

आपको बता दें कि कोमोडो ड्रैगन असल में एक प्रकार की विशालकाय छिपकली होती है, जो आम छिपकलियों की तरह भले ही दिखती हैं, लेकिन इनका आकार काफी बड़ा होता है और ये काफी ताकतवर भी होती हैं. इस प्रजाति की छिपकलियां मुख्यतौर पर इंडोनेशिया के कोमोडो, रिंका, फ्लोरेंस, गीली मोटांग और गीली दासमी द्वीपों पर पाई जाती हैं. इनका वजन 70 से 90 किलो तक होता है और उनकी लंबाई 10 फीट तक हो सकती है.