Use of Room Heater in Winter: सर्दी में रूम हीटर खरीदते या प्रयोग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान! लापरवाही ले सकती है जान!
Room Heater(Photo Credit: Pixabay)

निरंतर गिरते तापमान के साथ ही रूम हीटर की उपयोगिता बढ़ रही है, अगर आप उत्तर भारत अथवा पहाड़ी अंचलों में रहते हैं, तब तो रूम हीटर के बिना एक पल भी गुजारना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो रूम हीटर खरीदने और इसका सही उपयोग करना आपको आना ही चाहिए. आइये जानें इस संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स.

* नया रूम हीटर खरीदने से पहले इन बातों की जानकारी अवश्य रखिये

सेफ्टी चेकः आप अगर बाजार से हीटर खरीदने जा रहे हैं तो खरीदते समय यह जांच लें कि हीटर में सेफ्टी चेक हो. क्योंकि आजकल बाजार में ऐसे रूम हीटर उपलब्ध हैं, जो शरीर को गर्म करने के बाद ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. जिस घर में बच्चे हों, उन्हें तो सेफ्टी चेक वाले रूम हीटर ही खरीदना चाहिए. यह भी पढ़ें : Yoga Can Cure Cancer: योग से कैंसर को कर सकते हैं क्योर, जानें कैसे

हेल्थ फ्रेंडलीः सर्दी बढ़ने के साथ ही हर कोई हीटर वाले कमरे में ही रहना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में आपका रूम हीटर हेल्थ फ्रेंडली होना जरूरी है. इन्फ्रारेड और फैन हीटर कमरे को गर्म करने के लिए ऑक्सीजन अवशोषित करते हैं, इस वजह से कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य से कम होती जाती है, इससे आंखों एवं नाक में दिक्कत पैदा कर सकती है, ऐसे हालात में ह्यूमिडिफायर रहित हीटर न खरीदें.

अच्छी क्वालिटीः हीटर सालों यूज करने वाली चीज है, इसलिए खरीदते समय इसकी क्वालिटी, ब्रांड एवं वॉरंटी देखकर ही हीटर खरीदें, लोकल मेड चीजें सस्ती होती हैं, मगर ये कब खराब हो जाये पता नहीं चलता. जानकारी के लिए बता दें कि इंफ्रारेड हीटर या फैन हीटर डेढ़ हजार से ढाई हजार रुपये में मिल जाता है.

* रूम हीटर से होने वाले नुकसान

ऊपरी तौर पर कड़कती ठंड में रूम हीटर अथवा ब्लोअर की गर्मी शरीर को बहुत राहत दिलाती है, लेकिन इस राहत के पीछे सेहत के लिए कुछ नुकसान करने वाले तथ्य भी हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. आइये जानें इससे होने वाले नुकसान के बारे में...

त्वचा में खुजलीः रूम हीटर की गर्मी से त्वचा ड्राई होती है, जिसकी वजह से त्वचा में खुजली एवं लाल चकत्ते जैसे निशान पड़ सकते हैं.

सांस संबंधी प्रॉब्लमः हीटर की गर्म हवा कमरे के नॉर्मल ऑक्सीजन को अवशोषित करती है, जिसकी वजह से अस्थमा अथवा एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है.

सिर दर्दः हीटर ऑन करके सोने से बचना चाहिए. ऐसा करने से सिर दर्द, नींद की कमी जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है.

आंखों की समस्याः जो लोग आंखों में लेंस अथवा चश्मा पहनते हैं, उन्हें ज्यादा समय तक ब्लोअर अथवा रूम हीटर में नहीं रखना चाहिए.

इंटरनल डैमेजः कन्वेंशन हीटर से निकलने वाले रासायनिक शरीर के अंदरूनी हिस्सों को पहुंचा सकती है नुकसान, जो जानलेवा हो सकती है!

* इन बातों का रखें ध्यानः

- हीटर का इस्तेमाल करते समय कमरे में किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर रखें. इससे सामान्य ऑक्सीजन का स्तर मेंटेन रहता है.

- हीटर का एक सही तापमान सेट करके रखें, और निर्धारित समय बाद हीटर बंद कर दें, सामान्य रूप से दो घंटे से ज्यादा समय तक हीटर ऑन नहीं रखना चाहिए.

- साल के अंतराल में हीटर का प्रयोग करने से पहले इसकी सर्विसिंग जरूर करवाते रहिये.

हीटर ऑन रहने तक कमरे अथवा खिड़की के दरवाजे खोलकर रखें, इससे ऑक्सीजन का आवागमन बना रहता है.

- बच्चों, वृद्धों एवं पेट्स के कमरे में हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह जानलेवा साबित हो सकता है.