Tulsi Vivah 2019 Hindi Wishes : तुलसी भारत में प्रसिद्ध एक पवित्र पौधा है. इस पौधे को एक देवी माना जाता है और इसकी रोज पूजा की जाती है. तुलसी को देवी लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है. तुलसी विवाह (Tulsi Vivah 2019) भारत में एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन लोग भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार के साथ तुलसी का विवाह करते हैं. यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की प्रबोधिनी एकादशी पर मनाया जाता है. यह दिवाली के 11 वें दिन आता है. इस साल तुलसी विवाह 9 नवंबर, 2019 को मनाया जाएगा. इस पूरे दिन तुलसी विवाह का मुहूर्त बहुत शुभ होता है और इसी दिन से हिंदू धर्म में विवाह की अवधि शुरू होती है. हिंदू विवाह के अनुसार शादी की सभी रस्में इस दिन या तो घर पर या मंदिर में तुलसी विवाह उत्सव मनाने के लिए की जाती हैं.
ज्यादातर महिलाएं इस दिन तब तक उपवास रखती हैं जब तक तुलसी और शालिग्राम का विवाह नहीं हो जाता. यह विवाह संघर्ष के बुरे या अशुभ अवधि के अंत और शुभ चरण की शुरुआत का संकेत देता है. इस शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तुलसी विवाह के मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस पावन अवसर पर नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर अपने करीबियों को तुलसी विवाह की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
मां तुलसी का विवाह होगा.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
हर घर के आंगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में मां तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग समाँन है.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
गन्ने की मंडप सजाएंगे हम,
विष्णु-तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना हमारी ख़ुशियों मे शामिल,
तुलसी विवाह मिलकर मनाएंगे हम.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
तुलसी संग साली ग्राम ब्याहे,
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,
जल्दी लेकर आओ पिया डोली
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
आपको और आपके परिवार को
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए तुलसी विवाह मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.