![हिमालय की गोद में बसा है भारत का स्विट्जरलैंड, एक बार करेंगे दीदार तो भूल जाएंगे यूरोप की सैर हिमालय की गोद में बसा है भारत का स्विट्जरलैंड, एक बार करेंगे दीदार तो भूल जाएंगे यूरोप की सैर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/sikkim--380x214.jpg)
घुमक्क्ड़ लोग अक्सर नए-नए डेस्टिनेशन्स (Destinations) की तलाश में रहते हैं. ज्यादातर लोग विदेशों की सैर करने की ख्वाहिश अपने मन में रखते हैं और इसके लिए अपनी सैलरी से थोड़ी-थोड़ी रकम भी इकट्ठा करते हैं, ताकि वो अपने घूमने की इच्छा को पूरी कर सकें. विदेशों के मशहूर डेस्टिनेशन (Famous Destination) की बात करें तो स्विट्जरलैंड (Switzerland) ज्यादातर लोगों को भाता है, लेकिन यहां घूमना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि इसके लिए बहुत मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. अगर आप बजट के कारण स्विट्जरलैंड की सैर के सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं तो भारत में रह कर भी आप स्विट्जरलैंड (Switzerland of India) का दीदार कर सकते हैं.
दरअसल, विशालकाय हिमालय पर्वत की गोद में बसे भारत के छोटे से राज्य सिक्किम (Sikkim) को पूर्व के स्विट्जरलैंड (Switzerland of East) के नाम से जाना जाता है. यहां स्थित आसमान को छूती पहाड़ियां, पहाड़ों की सैर करते हुए मैदानों में उतरा तीस्ता नदी का पानी, बादलों में छुपी हुई पर्वत की चोटियां, बर्फ की सफेद चादर में लिपटी हुई पहाड़ियों के मनोरम दृश्य देखकर आप यूरोप की सैर करना भूल जाएंगे. यहां स्थित दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट कंचनजंघा का दिलकश नजारा देखने लायक होता है.
यहां बसती है प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती
पूर्व का स्विट्जरलैंड कहे जानेवाले सिक्किम में कई खूबसूरत स्पॉट हैं जो यहां आनेवाले पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता से कायल कर देते हैं. यह भी पढ़ें: जन्नत से कम नहीं हैं भारत के ये 5 खूबसूरत गांव, इनकी सुंदरता देख आप भी जाना चाहेंगे बार-बार
1- गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहाड़ियों की ढाल पर स्थित है. यहां दोनों तरफ आकर्षक भवन दिखाई देते हैं. यहां पर पारंपरिक संस्कृति व सभ्यता के साथ आधुनिक जीवनशैली का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.
2- युक्सोम
सिक्किम का इतिहास युक्सोम से ही शुरु होता है, क्योंकि गंगटोक से पहले युक्सोम ही सिक्किम की राजधानी हुआ करती थी. इस स्थान को बेहद पवित्र माना जाता है और यह माउंट कंचनजंघा की चढ़ाई का बेस कैंप भी है.
3- सोम्गो लेक
सोम्गो लेक का नजारा मई और अगस्त के महीने में बहुत की खूबसूरत और मनमोहक होता है. करीब एक किलोमीटर लंबे और अंडाकार झील में दुर्लभ किस्म के फूल देखे जा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में इस झील का पानी जम जाता है.
4- नाथुला दर्रा
नाथुला दर्रा सिक्किम को चीन के तिब्बत स्वशासी क्षेत्र से जोड़ता है. नाथुला दर्रा 14,200 फीट की ऊंचाई पर भारत-चीन सीमा पर स्थित है. धुंध से ढ़ंकी पहाड़ियां, टेढ़े-मेढ़े रास्ते, कल-कल करते झरने और यहां के रास्ते बेहद रोमांचक हैं. हालांकि इस जगह पर जाने के लिए पर्यटकों को परमिट लेना पड़ता है.
5- रूमटेक मोनास्ट्री
रूमटेक मोनास्ट्री सिक्किम के मशहूर स्पॉट्स में से एक है. इसी स्थान पर 16वें ग्यालवा कर्मापा का घर है. इस मठ में अनोखी कलाकारी दिखाई देती है. हालांकि इस मठ का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा गोल्डन स्तूप है जो वाकई देखने लायक है.
6- डो- द्रुल कॉर्टेन
डो- द्रुल कॉर्टेन सिक्किम के सबसे खूबसूरत स्तूपों में से एक है. इसे तिब्बती बौद्ध केनिंगमा ऑर्डर के प्रमुख ने साल 1945 में बनवाया था. यहां 108 प्रार्थना चक्के लगें और बौद्ध गुरुओं की प्रतिमाएं भी लगी हुई हैं. यह भी पढ़ें: दुनिया के इन 5 देशों में कई दिनों तक नहीं होती है रात, चमकते सूरज का दिलकश नजारा करता है पर्यटकों को आकर्षित
7- पेलिंग
समुद्र सतह से करीब 6,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित पेलिंग से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट कंचनजंघा को बेहद करीब से देखा जा सकता है. तेजी से लोकप्रिय होते इस स्पॉट पर आप सांगा चोइलिंग मोनास्ट्री, पेमायंगत्से मोनास्ट्री और खेचियोपालरी लेक का दीदार कर सकते हैं.
वैसे तो पूर्व के स्विटजरलैंड कहे जाने वाले सिक्किम में घूमने के लिए आप साल भर में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अप्रैल-मई का महीना बेहतर माना जाता है. अगर आप भी छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार भारत के इस स्विट्जरलैंड की सैर जरूर करिए.