Happy New Year 2020: साल 2020 (Year 2020) का आगाज होने वाला है और हर कोई अपने-अपने अंदाज में नए साल (New Year 2020) का स्वागत करने को बेताब है. नए साल के स्वागत के लिए कई लोगों ने ढेर सारी प्लानिंग बना ली है तो कई लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) पर पार्टी के लिए मेनू भी तैयार कर लिया है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो कहीं बाहर जाकर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, लेकिन उनके मन में भी यह सवाल उठता है कि आखिर वे नए साल का जश्न किस जगह पर जाकर मनाएं, ताकि वो नए साल के जश्न को यादगार बना सकें. अगर आप भी अब तक यह तय नहीं कर पाएं है कि किस जगह पर न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) को सेलिब्रेट करें तो आपको परेशान होने जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की वो जगहें जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार जाकर नए साल की पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) को यादगार बना सकते हैं.
1- गोवा
गोवा भारत के सबसे रोमांचक जगहों में से एक है और जब बात न्यू ईयर सेलिब्रेशन की आती है तब भी गोवा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. न्यू ईयर ईव पर गोवा की नाइटलाइफ, यहां के बीच पर रातभर चलने वाली पार्टियां, पब और कॉकटेल लोगों को खासा आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है.
2- दिल्ली
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली एक बेहतरीन विकल्प है. राजधानी दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप अच्छा खाना, डांस, ड्रिंक और म्यूजिक के साथ नए साल की पूर्व संध्या पर रातभर पार्टी कर सकते हैं. यहां के कई होटल और पब में सेलिब्रिटीज की परफॉर्मेंस का भी आनंद उठाया जा सकता है. अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली का रूख कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: नए साल के स्वागत के लिए नहीं बनाया है कोई प्लान, तो 31 दिसंबर की रात आप कर सकते हैं ये 5 चीजें
3- मुंबई
दिल्ली के बाद अगर बात करें मायानगरी मुंबई की तो यहां के कई फाइव स्टार होटलों में न्यू ईयर पार्टी का शानदार आयोजन किया जाता है. नए साल के जश्न में तड़का लगाने के लिए देश के मशहूर डीजे और डांसर्स परफॉर्मेंस भी देते हैं. मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट, ताज महल पैलेस, द ओबेरॉय में शानदार न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा पुणे स्थित ब्लू फ्रॉग में नए साल का जश्न देखने लायक होता है.
4- शिमला, मनाली
खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार शिमला और मनाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है. यहां पूरे साल सैलानी घूमने के लिए आते हैं, लेकिन अगर बात की जाए न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तो पहाड़ों और प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच रहकर पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का अपना ही मजा है. शिमला और मनाली के कई होटलों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाता है, जिसमें शरीक होकर आप नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं.
5- जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर को इस राज्य का सबसे बड़ा शहर माना जाता है. यहां के ऐतिहासिक किले और गौरवशाली इतिहास पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप किसी ऐतिहासिक जगह पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो राजस्थान के जयपुर का रुख कर सकते हैं. आप जयपुर में सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, राजस्थानी खाने का लुत्फ उठाते हुए नए साल का शानदार तरीके से स्वागत कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: घर पर परिवार व दोस्तों के साथ ऐसे मनाएं नया साल, नहीं होगी समय और पैसों की बर्बादी
इनके अलावा देश में कई और भी मशहूर जगहे हैं जहां नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया जा सकता है. केरल, जयपुर, लक्षद्वीप, अंडमान एंड निकोबार, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं जहां नए साल की पूर्व संध्या पर शानदार न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाता है.