New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाने की बात हो तो ऐसे में अधिकांश लोग 31 दिसंबर (December 31) की रात घर के बाहर पार्टी करना पसंद करते हैं. कई लोग कहीं वेकेशन प्लान करके नए साल का स्वागत करते हैं, जबकि कई लोग शांति से नए साल का जश्न (New Year's Eve) मनाना पसंद करते हैं, लेकिन हर किसी का मकसद सिर्फ एक ही होता है और वो है न्यू ईयर का हंसी-खुशी से स्वागत करना. कुछ लोग तो नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी प्लानिंग के अनुसार छुट्टी ले लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें छुट्टी नहीं मिल पाती है और बिजी शेड्यूल के कारण वो न्यू ईयर इव को सेलिब्रेट करने का कोई भी प्लान नहीं बना पाते हैं. अगर आपके पास वेकेशन के लिए समय नहीं है या फिर आप भीड़भाड़ से दूर नए साल का जश्न अपने अंदाज में मनाना चाहते हैं तो यह मुमकिन है.
दरअसल, न्यू ईयर पार्टी (New Year 2020 Party) में समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है. ऐसे में क्यों न इस बार हम नए साल का स्वागत खास और अनोखे अंदाज में करें, ताकि दोस्तों और परिवार वालों के साथ नए साल का जश्न यादगार बन जाए. इसके साथ ही इसमें समय और पैसों की बर्बादी भी होने से बच जाए.
1- पौधे लगाएं
इस बार नए साल पर क्यों न कुछ खास और नया किया जाए. जी हां, नए साल में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं और कुछ नए पौधे लगाएं. अपने परिवार के हर सदस्य के साथ मिलकर एक नया पौधा लगाएं और नए साल का जश्न अनोखे अंदाज में मनाएं. आप चाहें तो अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर इन पौधों का नाम रख सकते हैं. इससे आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे और आपके मन को एक अलग ही खुशी का एहसास होगा. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, पार्टी को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं ये 5 आइडियाज
2- डांस पार्टी
किसी पब या होटल में जाकर डांस करके नए साल का जश्न मनाने से आपके पैसे और समय दोनों ही बर्बाद हो सकते हैं. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अगर डांस पार्टी करके नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो अपने घर में भी इस तरह की पार्टी आयोजित कर सकते हैं. अपने घर के एक खाली कमरे में म्यूजिक सिस्टम रखें और थोड़े कम आवाज में अपने पसंदीदा गानों पर दोस्तों और घरवालों के साथ जमकर डांस करें और नए साल का जश्न मनाएं.
3- गेम्स खेलें
दिवाली की रात कई लोग अपने घरों में कार्ड्स और कैरम जैसे गेम खेलते हैं. अगर आप नए साल का स्वागत अपने घर पर रहकर करना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है. अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ न्यू ईयर ईव पर आप अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं. अगर ज्यादा लोग हैं तो अंताक्षरी खेलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
4- कैंपिंग
नए साल पर अगर आप कहीं बाहर कैंपिंग के लिए नहीं जा पा रहे हैं और आपकी इच्छा कैंपिंग के जरिए नए साल का स्वागत करने की है तो अपनी यह ख्वाहिश आप अपने घर पर रहकर भी पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने घर की बालकनी, छत या फिर गार्डन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आप अपनी सुविधा के हिसाब से कैंप लगा सकते हैं और घरवालों के साथ खाते-पीते और एन्जॉय करते हुए नए साल का स्वागत कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल का करें शानदार स्वागत, इन 5 तरीकों से दोस्तों और परिवार वालों के साथ करें न्यू ईयर सेलिब्रेट
5- अनाथ बच्चों के साथ
पार्टी करके तो अधिकांश लोग नए साल का जश्न मनाते हैं, पर क्यों न इस बार दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाकर नए साल का जश्न मनाया जाए. आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ नए साल के जश्न में उन लोगों को शामिल कर सकते हैं जो कभी नए साल का उत्सव नहीं मना पाते हैं. झुग्गी-झोपड़ी और अनाथ आश्रम में रहने वाले अनाथ बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाएं, इससे उन्हें खुशी मिलेगी और आपको भी नए साल का ऐसा आयोजन सार्थक लगेगा.
पार्टी और शोर-शराबे के बीच तो नए साल का जश्न बहुत से लोग मनाते हैं, ऐसे में क्यों न हम कुछ ऐसा करें जो औरों से अलग और खास हो. आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के इन आइडियाज की मदद से नए साल का जश्न अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों और दोस्तों के लिए भी यादगार बना सकते हैं.