नए साल के स्वागत के लिए नहीं बनाया है कोई प्लान, तो 31 दिसंबर की रात आप कर सकते हैं ये 5 चीजें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह सच है कि जल्द ही यह साल भी बीतने वाला है और नया साल 2020 दस्कत देने वाला है. भले ही अभी न्यू ईयर (New Year) के स्वागत में एक महीने का समय है, लेकिन नए साल की पूर्व संध्या (New Years Eve) यानी 31 दिसंबर की रात सेलिब्रेशन (New Years Eve Celebration) के लिए लोग अभी से तैयारियां कर रहे हैं. एक ओर जहां 31 दिसंबर की रात लोग जमकर पार्टी करते हैं और रात 12 बजे के बाद नए साल का शानदार स्वागत करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो 31 दिसंबर (December 31st) की रात पार्टी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, जबकि कई लोग सोशल एंग्जायटी डिसऑर्डर (SAD) से पीड़ित हैं. ऐसे में आपका भावनात्मक तनाव नए साल की छुट्टियों के दौरान और भी ज्यादा बढ़ सकता है.

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें 31 दिसंबर की रात पार्टी करना अच्छा नहीं लगता है या फिर आपने अभी तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कोई प्लान नहीं किया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही पांच चीजें, जिन्हें आप 31 दिसंबर की रात कर सकते हैं और अपने अंदाज में नए साल का जश्न मना सकते हैं.

1- नेटफ्लिक्स की लें मदद

अगर आप शोर-शराबे वाली पार्टी से दूर एकांत में 31 दिसंबर की रात बिताना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर आप अपनी पंसदीदा सीरीज देख सकते हैं. 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए पॉपकॉर्न बकेट और एक गिलास वाइन के साथ कंबल के भीतर लेटकर आप नेटफ्लिक्स पर अपनी पसंदीदा सीरीज देखें और अपने तरीके से नए साल का स्वागत करें.

2- रात में करें कॉल

31 दिसंबर की रात को एन्जॉय करने के लिए अगर आपके पास कोई प्लान नहीं है तो आप नए साल के स्वागत से पहले अपने दोस्तों और प्रियजनों को कॉल लगाकर उनसे बात कर सकते हैं और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 12 बजे से पहले फोन लगाकर आप अपने सबसे खास लोगों को बधाई दे सकते हैं.

3- ड्रेस अप करें और घर पर रहें

अक्सर लोग 31 दिसबंर की रात पार्टी के लिए अच्छी तरह से ड्रेसअप करते हैं, लेकिन अगर आप किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं तब भी अकेले ही नए साल का जश्न मना सकते हैं. जिस तरह से ड्रेसअप करके आप पार्टी में जाते हैं, उसी तरह इस दिन ड्रेसअप कर सकते हैं और घर पर ही इस जश्न को मना सकते हैं. आप चाहें तो 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए अपने दोस्तों को भी घर बुला सकते हैं.

4- ढेर सारी गतिविधियां

नए साल के स्वागत और 31 दिसंबर की रात पार्टी को लेकर आपने कोई प्लान नहीं किया है तो ऐसे में आप खुद को ढेर सारी गतिविधियों में व्यस्त रखकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. नए साल के स्वागत के लिए आप अपने घर की सफाई कर सकते हैं, नए पौधे लगा सकते हैं, स्टीम बाथ ले सकते हैं और रात में अपनी पसंद के अनुसार भोजन बना सकते हैं. इन गतिविधियों के जरिए आप 31 दिसंबर की रात को यादगार बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: New Year 2019: जानें भारत में किस धर्म के लोग कब मनाते हैं नया साल, यहां न्यू ईयर के जश्न से जुड़ी हैं अलग-अलग मान्यताएं

5- नए साल का रेजोल्यूशन

वैसे तो अधिकांश लोग नए साल के आगमन से पहले न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. अगर आप भी नए साल में कुछ नया करना चाहते हैं तो 31 दिसंबर की रात नए साल को लेकर कोई नया रेजोल्यूशन लें और उसे पूरा करने की योजना तैयार करें. अगर आप न्यू ईयर रेजोल्यूशन नहीं लेना चाहते हैं तो यह आंकलन करें कि पुराने साल में आपने क्या खोया और क्या पाया. इसके साथ ही यह भी सोचें कि आनेवाले साल में आपको क्या कुछ हासिल करना है.

गौरतलब है कि अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर की रात बाहर नहीं जा रहे हैं तो अकेले घर पर इन चीजों को करके आप अपने लिए 31 दिसंबर की रात को यादगार बना सकते हैं. 31 दिसंबर की रात को अधिकांश लोग जागते हैं और रातभर पार्टी करते हैं. ऐसे में अगर आप इन सबसे बचना चाहते हैं तो ये चीजें आप ट्राई कर सकते हैं.