Aaj Ka Panchang, 03 October 2024: नवरात्रि की प्रतिपदा और कलश स्थापना के साथ बेहद शुभ फलदायक दिन है! देखें आज का विस्तृत पंचांग!
Aaj Ka Panchang (img: file photo)

पंचांग का महत्व हिंदू धर्म शास्त्रों के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में बहुत है. यह ज्योतिष के पांच विभागों तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र का समिश्रण है. इसकी मदद हम पूरे दिन के हर काल, शुभ-अशुभ समय, सूर्य-चंद्रमा की स्थितियों आदि का पता लगाते हैं. उसी आधार पर हम अपनी दशा दिशा तय करते हैं.

आज 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार का दिन है. आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (शारदीय नवरात्रि का पहला दिन) 02.58 AM (4 अक्टूबर) तक है, सूर्य कन्या राशि में है. इंद्र योग 04.24 AM तक, उसके बाद वैधृति, करण किस्तुध्न 01.39 PM तक, बाद नाग 02.58 AM तक बाद बालव है. आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है. देखिए आज का विस्तृत पंचांग... आज 03 अक्टूबर 2024 का शुभ मुहूर्त (पंचांग के अनुसार) यह भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि 2024: शुभकामनाएं, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, मां शैलपुत्री की आरती, कथा और दुर्गा चालीसा समेत पूरी जानकारी

03 अक्टूबर 2024 का शुभ मुहूर्त

आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (नवरात्रि प्रारंभ)

03 अक्टूबर 2024 को 02.58 AM तक उसके बाद द्वितीय लग जाएगा.

आज का नक्षत्र हस्त- 03.32 PM तक उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जाएगा.

आज नवरात्रि की प्रतिपदा को कलश स्थापना होगी और शैलपुत्री की पूजा-अनुष्ठान सम्पन्न होगा. कुछ लोग पहले और आठवें दिन उपवास रखते हैं, कुछ लोग पूरे नौ दिन उपवास करते हैं.

03 अक्टूबर 2024 अशुभ मुहूर्त

राहुकालः 01.43 PM से 03.12 PM

यमगण्ड: 05.51 AM - 07.20 AM

गुलिकाः 08.48 PM–10.17 PM

दुष्टमुहूर्त 09.48 AM – 10.35 PM

गंडमूलः नहीं है

भद्रा कालः नहीं है

सूर्योदय: 06.23 AM

सूर्यास्त: 06.08 PM

आज आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (नवरात्रि) को करें ये उपाय

आज आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा का दिन है. इस दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा नवरात्रि के प्रतिपदा के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने तथा हनुमान जी की पूजा करने से जातक के सारे संकट दूर होते हैं. गुरुवार का दिन होने से इस दिन केले का एक पौधा बोने और उसकी नियमित पूजा करने से भगवान बृहस्पति की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

 

तिथि नवरात्रि प्रतिपदा (03 अक्टूबर 02.58 AM तक इसके बाद द्वितीया लग जाएगी.
पक्ष शुक्ल
वार गुरुवार
नक्षत्र हस्त 03.32 PM के बाद चित्रा नक्षत्र
योग   इंद्र योग 03.21 AM तक उसके बाद वैधृति योग
राहुकाल 01.43 PM - सुबह 03.12 PM
सूर्योदय-सूर्यास्त 06.23 AM - 06.08 PM
चंद्रोदय-चंद्रास्त 06.35 AM - 06.29 PM
दिशा शूल दक्षिण की ओर
चंद्रमा कन्या राशि से तुला राशि में संचार करेंगे
सूर्य राशि कन्या राशि में है

           शुभ मुहूर्त03 अक्टूबर 2024

ब्रह्म मुहूर्त  04.35 AM - 05.23 AM
अभिजीत मुहूर्त 11.56 AM से 12.44 PM
                गोधुलि बेला 12.01 PM से 01:37 PM
विजय मुहूर्त 02.10 AM से- 03.03 AM
अमृत काल  03.06 AM - 04.31 AM
निशिता काल मुहूर्त 11.29 PM - 12.16 AM